एसयूवी की टक्कर से हवा में उछले बाइक सवार, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
जीशान शनिवार रात बाइक से अपने रिश्तेदार जुबेर के साथ समयपुर बादली इलाके से आजादपुर के लिए निकले थे। वे करीब 11:30 बजे जैसे ही भलस्वा झील से आगे मुकंदपुर चौक के पास पहुंचे, एसयूवी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। भलस्वा डेयरी इलाके में मुकंदपुर चौक के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई।
एसयूवी छोड़कर फरार हो गया आरोपी चालक
हादसे के बाद आरोपी चालक एसयूवी छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान जीशान (18) के रूप में हुई है। वह आजादपुर गांव में परिवार के साथ रहते थे और समयपुर बादली में क्रॉकरी की दुकान चलाते थे। घायल की पहचान जुबेर (26) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं और झड़ौदा माजरा में दुकान चलाते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसयूवी ने पीछे से मारी टक्कर
दरअसल, जीशान शनिवार रात बाइक से अपने रिश्तेदार जुबेर के साथ समयपुर बादली इलाके से आजादपुर के लिए निकले थे। वे करीब 11:30 बजे जैसे ही भलस्वा झील से आगे मुकंदपुर चौक के पास पहुंचे, एसयूवी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद उछलकर गिरने के कारण दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दोनों लहूलुहान हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों को मौके पर आता देखकर चालक एसयूवी छोड़कर फरार हो गया।
चला गया है गाड़ी मालिक का पता
सूचना पाकर पुलिस ने दोनों युवकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जीशान को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जुबेर को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एसयूवी के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता भी लगा लिया है। वहीं, रविवार को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद जीशान का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।