Delhi Zoo News: चिड़ियाघर में 1 मार्च से कर सकेंगे शेर-हाथी समेत सभी जानवरों का दीदार, घर बैठे टिकट करा सकेंगे बुक
Delhi Zoo News 2022 अगले सप्ताह एक मार्च से पर्यटकों के लिए खोले जा रहे दिल्ली के चिड़ियाघर में आने से पहले आनलाइन टिकट बुक करानी होगी। फिलहाल टिकट के ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों के खुलने के बाद आगामी एक मार्च से दिल्ली में चिड़ियाघर जाकर लोग अपने पसंदीदा जानवरों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक चिड़ियाघर अगले सप्ताह एक मार्च से खुलेगा, लेकिन अभी सीमित दर्शक क्षमता के साथ। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फिलहाल पर्यटकों की संख्या को सीमित रखा गया है। हालात के मद्देनजर दर्शकों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। चिड़ियाघर एक मार्च से खुलेगा, लेकिन लाइनों लगकर टिकट लेने की अनुमति नहीं है। फिलहाल आफलाइन टिकटों की बिक्री पर रोक रहेगी, जबकि आनलाइन टिकट लोग आसानी से घर पर रह कर ही ले सकेंगे।
मानने होंगे ये नियम
- पर्यटकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
- शारीरिक दूरी के नियम भी मानने होंगे।
- सैनिटाइजर भी अपने साथ लाएं तो बेहतर है।
- प्रवेश से पहले पर्यटक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
- चिड़ियाघर के भीतर खाने पीने की चीजें लेकर जाना पूरी तरह वर्जित होगा।
ऐसे करें टिकट की आनलाइन बुकिंग
दिल्ली के चिड़ियाघर घूमने के लिए आनलाइन टिकट लेना है तो आपको बेहद आसान प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए सबसे पहले इससे जुड़ी वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर टिकट बुक करने की कड़ी में दर्शक को अपना मोबाइल फोन नंबर के साथ अन्य जानकारी साझा करनी होगी। इसके बाद मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा। यह वेरिफाई होते ही टिकट बुकिंग स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे। टिकट बुकिंग के दौरान आपका स्लाट भी चुनना होगा। इसी कड़ी में टिकटों की संख्या तय करनी होगी। टिकटों का भुगतान डिजिटल माध्यम से करना होगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के चिड़ियाघर में फिलहाल जानवरों की 100 के करीब प्रजातियां हैं। इनमें तकरीबन 1200 जानवर शामिल हैं। आगामी 10 वर्षों के दौरान 236 जानवरों की प्रजातियों को जोड़ा जाएगा। दरअसल, चिड़ियाघर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी भी तैयारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।