Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Govt Plot scheme 2021: प्लॉट के लिए आवेदन करने वालों को अब 5 मई का इंतजार, इस दिन खुलेगी 440 लोगों की किस्मत

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 03:00 PM (IST)

    Plot scheme 2021 भूखंड की आवासीय और औद्योगिक स्कीम में आवेदन मंगलवार तक किया जा सकता है यानी मंगलवार को आवेदन के लिए अंतिम दिन है जबकि स्कीम का ड्रॉ 5 मई को निकाला जाएगा। वहीं स्कीम के लिए आवेदन की तिथि बढ़ेगी इसकी संभावना कम है।

    Hero Image
    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक आवासीय स्कीम में कुल 440 प्लॉट लॉन्च किए गए हैं।

    नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। Plot Scheme In UP: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण द्वारा लॉन्च 440 प्लॉट की योजना में आपने आवदेन किया है तो अब ड्रॉ का इंतजार करिये। प्राधिकरण इन प्लॉटों का ड्रॉ 5 मई को करेगा। जिन भाग्यशाली 440 लोगों का ड्रॉ निकलेगा उन्हें अगले 30 दिन के भीतर पूरे पैसे प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराने होंगे। बता दें कि YEIDA ने मार्च के प्रथम सप्ताह में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक आवासीय स्कीम में कुल 440 प्लॉट लॉन्च किए थे, जिसमें आवेदन की तारीख 30 मार्च थी। इस दिन लोगों ने जमकर प्लॉट के लिए फॉर्म खरीदे और जमा भी किए। बता दें कि इनमें 345 प्लॉट सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि 76 किसानों के लिए आरक्षित हैं। इन सभी प्लॉट के ड्रॉ 5 मार्च को निकाले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     ये हैं प्लॉट के साइज और संख्या

    1. 60 वर्ग मीटर ः कुल 68
    2. 90 वर्ग मीटर  ः कुल 64
    3. 120 वर्ग मीटर  ः कुल 117
    4. 300 वर्ग मीटर  ः कुल 60 
    5. 500 वर्ग मीटर  ः कुल 29
    6. 1000 वर्ग मीटर  ः कुल 75
    7. 2000 वर्ग मीटर  ः कुल 16  
    8. 4000 वर्ग मीटर  ः कुल 11

    Delhi Meerut Expressway: दिल्ली से यूपी और उत्तराखंड का सफर होगा आसान, मेरठ पहुंचेंगे सिर्फ 30 मिनट में

    आवदेन के लिए राशि और प्लॉट की कीमत

    • 60 वर्ग मीटर प्लॉट के आरक्षित वर्ग को आवेदन राशि 50,600 रुपये देनी होगी जबकि अन्य के लिए 10,1200 रुपये है।
    • 90 वर्ग मीटर प्लॉट में आवेदन के लिए आरक्षित वर्ग को 75,900 रुपये देने होंगे और सामान्य वर्ग को 151800 राशि देनी होगी।
    • 120 वर्ग मीटर प्लॉट के लिए आरक्षित वर्ग को आवेदन राशि 101200 रुपये देनी होगी और 202400 रुपये सामान्य वर्ग के लोगों को जमा करने होंगे।
    • 300 वर्ग मीटर प्लॉट में आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 248250 रुपये है और 496500 रुपये सामान्य वर्ग के लिए है।
    • 500 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए आरक्षित वर्ग को आवेदन राशि 413750 रुपये देनी होगी, जबकि सामान्य वर्ग को 827500 रुपये जमा करने होंगे।
    • 1000 वर्ग मीटर प्लॉट में आवेदन के लिए आरक्षित वर्ग को आवेदन राशि 827500 रुपये जमा करने होंगे और सामान्य वर्ग को 1655000 रुपये देने होंगे।
    • 2000 वर्ग मीटर प्लॉट के लिए आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 165500 रुपये है और सामान्य वर्ग के लिए 331000 रुपये है।
    •  4000 वर्ग मीटर भूखंड के लिए आरक्षित वर्ग को आवेदन राशि 331000 रुपये देनी होगी और 662000 रुपये सामान्य वर्ग के लिए है।

    Delhi Meerut Expressway: दिल्ली से यूपी और उत्तराखंड का सफर होगा आसान, मेरठ पहुंचेंगे सिर्फ 60 मिनट में

    बता दें कि कोरोना काल में प्राधिकरण की भूखंड योजनाएं बेहद सफल रही हैं। औद्योगिक योजनाओं के जरिये दो लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित करने के साथ प्राधिकरण ने 7290.54 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। एयरपोर्ट से निवेश के अवसरों का फायदा उठाने के लिए प्राधिकरण वित्त वर्ष के अंतिम माह में दो भूखंड योजनाएं निकालकर राजस्व प्राप्ति में 25 सौ करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पहुंचने की कोशिश में है। यह प्रयास सफल भी होते नजर आ रहे हैं। 440 भूखंड की आवासीय योजना के लिए उम्मीद से अधिक आवेदन पत्र की बिक्री हो चुकी है। 60, 90 व 120 वर्गमीटर के भूखंडों को लेकर आवेदकों में अधिक रुझान है। कहा जा रहा है कि 60 मीटर के लिए आवेदन सबसे अधिक आने के आसार हैं, लेकिन इनकी संख्या सबसे कम है। बावजूद इसके 60 वर्ग मीटर के आवेदन के लिए ज्यादा मारामारी है।


    पढ़ें पढ़ेंः Farmer Protest: क्या किसान संगठनों को लगने वाला है तगड़ा झटका, सिंघु बॉर्डर से कम होने लगे किसान

     ये भी पढ़ेंः DU Admission: डीयू में यूजी से पीएचडी तक दाखिले के लिए भरना होगा सिर्फ एक फार्म, विदेशी छात्रों को बड़ी राहत

    comedy show banner
    comedy show banner