Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यासीन मलिक को दिया जा रहा जरूरी इलाज...' केंद्र सरकार और तिहाड़ प्रशासन ने कोर्ट में दी जानकारी

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:05 PM (IST)

    Yasin Malik ने दावा किया था कि वह हृदय और किडनी की गंभीर समस्याओं से पीड़ित हैं और उसे इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित किया जाए। केंद्र सरकार व तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली हाईकोर्ट को बुधवार को सूचित किया कि टेरर-फंडिंग मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अलगाववादी नेता यासीन मलिक की एम्स के डॉक्टराें ने जांच की है और आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किया है।

    Hero Image
    यासीन मलिक की याचिका का कोर्ट ने किया निपटारा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्र सरकार व तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली हाईकोर्ट को बुधवार को सूचित किया कि टेरर-फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अलगाववादी नेता यासीन मलिक की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टराें ने जांच की है और आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मलिक को अपेक्षित चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा। न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता की पीठ ने केंद्र व जेल प्रशासन द्वारा दिए गए बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए यासीन मलिक की मां द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया।

    मलिक ने किया था ये दावा

    मलिक ने दावा किया था कि वह हृदय और किडनी की गंभीर समस्याओं से पीड़ित हैं और उसे इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित किया जाए।

    पिछली सुनवाई पर अदालत ने जेल प्रशासन को मलिक के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया था। यासीन मलिक ने एम्स या जम्मू-कश्मीर के किसी निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर करने का निर्देश देने की मांग की थी।