Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yaariyan-2: रिलीज से पहले विवादों में फंसी यारियां-2 फिल्म, इस दृश्य को लेकर सिख समुदाय में रोष

    फिल्म यारियां-2 को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक पर सिख समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लग रहा है। सिखों का कहना है कि फिल्म के एक गाने में अभिनेता मीजान जाफरी को कृपाण पहने हुए दिखाकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी DSGMC) ने फिल्म के निर्माता व निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजा है।

    By Santosh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 30 Aug 2023 01:18 AM (IST)
    Hero Image
    रिलीज से पहले विवादों में फंसी यारियां-2 फिल्म, इस दृश्य को लेकर सिख समुदाय में रोष

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। फिल्म यारियां-2 को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक पर सिख समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लग रहा है। सिखों का कहना है कि फिल्म के एक गाने में अभिनेता मीजान जाफरी को कृपाण पहने हुए दिखाकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी, DSGMC) ने फिल्म के निर्माता व निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह कृपाण दिखाना परपंरा के खिलाफ

    डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि फिल्म में एक गैर-अमृतधारी अभिनेता को कृपाण पहने हुए दिखाना सिख परंपरा के विरुद्ध है। इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं। निर्माता व निर्देशक को माफी मांगने के साथ फिल्म से उस दृश्य को हटाना चाहिए। यदि तीन दिनों में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    ट्रेलर का प्रसारण रोकने को कहा

    महासचिव जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा कि सिख मान्यताओं का निरादर किया गया है। कानूनी नोटिस के माध्यम से निर्माता-निर्देशक को स्पष्टीकरण देने और फिल्म के ट्रेलर का प्रसारण तुरंत रोकने के लिए कहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व अन्य सिख संगठनों ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई है।

    'कृपाण नहीं खुखरी है'

    फिल्म के निर्देशक राधिका राव व विनय सप्रू ने इंटरनेट मीडिया पर स्पष्टीकरण दिया है। उनका कहना है कि फिल्म में अभिनेता ने कृपाण नहीं खुखरी पहनी है। उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक मान्यताओं का निरादर करना नहीं है। यदि किसी की भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए वह क्षमाप्राथी हैं।

    कब रिलीज होगी यारियां 2

    बता दें, यारियां 2 साल 2014 में रिलीज यारियां का सक्वीवल है। इन दिनों यारियां ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ का कारोबार किया था। अब 9 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से दर्शकों को नई तरीके की यारियां देखने को मिलने वाली है। जो 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।