Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fourth Omicron Wave : लोगों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बढ़ी कोरोना की संक्रमण दर

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 11:48 AM (IST)

    Omicron Wave News दिल्ली में शनिवार से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की शर्त को हटा दिया गया है। वहीं दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 100 से अधिक कोरोना क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Omicron Wave ! लोगों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बढ़ी कोरोना की संक्रमण दर

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार से मास्क लगाने की अनिवार्य शर्त हट तो गई है, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंता जताने वाले हैं। आदेश जारी होने के बाद दिल्ली में शनिवार से लोगों को मास्क लगाने से छूट मिल गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत से बढ़कर 0.57 प्रतिशत हो गई है। इस वजह से शुक्रवार को कोरोना के 131 नए मामले आए, जो पिछले दिन के मुकाबले अधिक है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोरोना के 113 नए मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 105 मरीज ठीक हुए हैं और एक मरीज की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला पांच दिसंबर को सामने आया था। इसके बाद से अब तक कोरोना के कुल चार लाख 23 हजार 806 मामले आ चुके हैं। जिसमें चार लाख 22 हजार 590 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 99.71 प्रतिशत है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 1055 है। मौजूदा समय में कोरोना के 483 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 20 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें से सिर्फ एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 2796 है। 

    गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरम की बैठक में तय हुआ कि एहतियात के तौर पर डाक्टरों, प्रयोगशालाओं और स्वैच्छिक नेटवर्क के जरिये विशिष्ट बीमारियों / स्थितियों की निगरानी होगी। महामारी एक्ट जारी रहेगा ताकि कोरोना जांच और टीकाकरण का कार्य चलता रहे। कोरोना मामलों में खासी गिरावट के बावजूद विशेषज्ञों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद अस्पताल आधारित प्रहरी निगरानी और लक्षित आबादी के टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय भी लिया गया।

    कोविड-19 के प्रबंधन में सभी विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह के अनुसार कोविड उपयुक्त व्यवहार के परीक्षण, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण और पालन की पांच गुना रणनीति का पालन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। साथ ही भविष्य में उत्पन्न होने वाले किसी भी परि²श्य से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों को गार्ड कम किए बिना सतर्क रहने की सलाह भी दी गई।

    मालूम हो कि पिछली डीडीएमए बैठक में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 2,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया था। फरवरी की शुरुआत में कोरोना संबंधी पाबंदियों में ढील दी गई थी। दिल्ली सरकार ने फरवरी में एक आदेश जारी करके निजी कार में मास्क पहनने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया था।