Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न करें नंगे पैर चलने की गलती, 14 वर्षीय लड़के का 22 लीटर खून चूस गए कीड़े

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jan 2018 09:23 AM (IST)

    डॉक्टरों ने कैप्सूल एंडोस्कोपी से इस घातक बीमारी की पहचान की, तब उसका इलाज हो सका।

    न करें नंगे पैर चलने की गलती, 14 वर्षीय लड़के का 22 लीटर खून चूस गए कीड़े

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बच्चों के पेट में कीड़े (कृमि) की रोकथाम के लिए सरकार राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चला रही है। बच्चों के लिए कृमि कितने घातक साबित हो सकते हैं इसका अंदाजा गंगाराम अस्पताल में सामने आए एक मामले से लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले 14 वर्षीय किशोर के पेट में मौजूद (एक तरह के कृमि) दो साल में 22 लीटर (50 यूनिट) खून पी गए। डॉक्टरों को बीमारी पकड़ में नहीं आ रही थी। किशोर के शरीर में खून की कमी होने पर उसे बार-बार खून चढ़ाया जाता है, पर पेट में मौजूद कृमि उसे पी लेते थे।

    अंतत: गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने कैप्सूल एंडोस्कोपी से इस घातक बीमारी की पहचान की, तब उसका इलाज हो सका। अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. अनिल अरोड़ा ने कहा कि अपनी प्रैक्टिस के दौरान इससे पहले ऐसा मामला देखने को नहीं मिला था।

    वह बच्चा दो साल से बीमारी से पीड़ित था और उसके शौच में खून आता था। इस वजह से उसमें आयरन की कमी हो गई थी और वह एनीमिया से पीड़ित हो गया था। छह महीने पहले उसे इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था। उसके शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्र 5.86 ग्राम प्रति डेसीलीटर रह गई थी।

    परिजनों ने बताया कि बार-बार उसे खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती थी। अब तक उसे 50 यूनिट खून चढ़ाया जा चुका है। हालांकि, पेट में दर्द, डायरिया या बुखार की परेशानी नहीं थी।

    उन्होंने कहा कि एंडोस्कोपी व क्लोनोस्कोपी जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई। इसके बाद उसकी कैप्सूल एंडोस्कोपी की गई। जांच के दौरान कृमि नजर आए, जिनके अंदर बच्चे के शरीर से खींचा गया रक्त साफ नजर आ रहा था। दवा देकर उन कृमियों को मारा गया।

    पेट में ऐसे उत्पन्न होते हैं कृमि

    डॉ. अनिल अरोड़ा ने कहा कि देश में कृमि की समस्या बहुत सामान्य है। गंदा पानी पीने, हाथ साफ किए बगैर भोजन करने व नंगे पांव चलने से पेट में खतरनाक कृमि उत्पन्न होते हैं।

    क्या है कैप्सूल एंडोस्कोपी

    इस तकनीक में कैप्सूल के आकार का एक वायरलेस कैमरा मुंह के जरिये पेट में डाला जाता है। यह कैप्सूल कैमरा छोटी आंत में पहुंचकर हर सेकेंड 12 फोटो बाहर भेजता है। इस तरह उस कैमरे से 12 घंटे में 70,000 तस्वीरें बाहर आती हैं। साथ ही लाइव वीडियो भी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

    बच्चों में कीड़ों के इन्फेक्शन के लक्षण

    बता दें कि सामान्य तौर पर बच्चों-किशोरों में कीड़ों का कोई विशेष लक्षण नहीं दिखाई देता है। अगर लक्षण होता भी है तो वो इतना हल्का होता है की उन पर आसानी से नजर नहीं जाता है। बच्चों में कीड़ों के लक्षण अलग अलग तरह के हो सकते हैं। ये लक्षण इस बात पे निर्भर करता है की आप के बच्चे को किस कीड़े का संक्रमण है और संक्रमण कितना गंभीर है। पेट के कीड़ों से संबंधित संक्रमण के लक्षण बच्चे में दिखे तो तुरंत बच्चे-के-डॉक्टर से संपर्क करें।

    ये हो सकते हैं लक्षण

    - बच्चे का स्वाभाव चिड़चिड़ा होना।
    - बच्चे को मिचली (उलटी का आभास होना) आती है
    - बच्चे को उल्टी या खांसी होना। कभी कभी उल्टी या खांसी में कीड़ों का भी बाहर आना।
    - बच्चों में आंतरिक रक्तस्त्राव होना, जिसके चलते बच्चे को आयरन की कमी और एनीमिया होना या बच्चे को उसके आहार से पोषक तत्त्व नहीं मिला पाना। 

    यह भी पढ़ेंः आया था सपना कि हमला करो तो मिलेगी कैटरीना, संदिग्ध आतंकी ने किया खुलासा

     

    comedy show banner
    comedy show banner