Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली महिला आयोग ने DU को भेजा नोटिस, नॉर्थ-ईस्ट की छात्राओं ने दी शिकायत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 12 May 2020 07:58 AM (IST)

    शिकायत में छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनपर हॉस्टल खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली महिला आयोग ने DU को भेजा नोटिस, नॉर्थ-ईस्ट की छात्राओं ने दी शिकायत

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पढ़ाई कर रही उत्तर-पूर्वी राज्यों की छात्राओं ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग को शिकायत दी है। शिकायत में छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनपर हॉस्टल खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समय- समय पर उन्हें मेस से मिलने वाले भोजन से जुड़ी समस्या भी आती रही है। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने उनके खिलाफ हो रहीं नस्लीय टिप्पणियों की भी शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया है। नोटिस में रजिस्ट्रार से शिकायत पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एवं छात्राओं को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने की भी बात कही गयी है।

    इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बहुत ही संगीन मामला है और इसी के मद्देनजर आयोग ने डीयू को नोटिस जारी कर मामले में तुरंत संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रा के साथ ऐसा दु‌र्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।