फैशनः गर्मियों के मौसम में युवतियों-महिलाओं को पंसद आ रहा श्रग व केप परिधान
शॉर्ट से लेकर मिड लेंथ व फ्लोर एंकल लेंथ श्रग सामान्य से परिधानों को भी स्टाइलिश बना रहे हैं। ...और पढ़ें

गुरुग्राम (प्रियंका दुबे मेहता)। गर्मी के मौसम में फैशन को लेकर सबसे अधिक प्रयोग होते हैं। एक से बढ़कर एक स्टाइलिश परिधान इस मौसम में फैशन को समृद्ध बनाए रखते हैं। इस समय फैशन इंडस्ट्री में श्रग्स को काफी महत्व दिया जा रहा है। किसी भी तरह के परिधान पर पहने जा सकने वाले श्रग व केप इस समय बेहद पसंद किए जा रहे हैं। विभिन्न रंगों व डिजाइनों के श्रग को कई पैटर्न्स में बनाया जा रहा है। शॉर्ट से लेकर मिड लेंथ व फ्लोर एंकल लेंथ श्रग सामान्य से परिधानों को भी स्टाइलिश बना रहे हैं।
क्या है श्रग व केप
श्रग वैसे तो कपड़ों के ऊपर से पहना जाता है। खासतौर पर धूप आदि से त्वचा को बचाने व कपड़ों को सही रखने के लिए इसे पहना जाता था लेकिन अब यह इतना स्टाइलिश हो गया है कि इसे किसी भी तरह के कपड़े पर पहना जा सकता है। यह फ्रेंट ओपन शर्ट की तरह होता है। केप कंधों पर पहना जाने वाले एक्सेसरी के तौर पर जाना जाता है। इसके स्टाइलिश पैटर्न इसे और लोकप्रिय बना रहे हैं।
फेब्रिक में बदलाव
समर श्रग व केप क्रोशिया, डेनिम, क्रेप, जूट, नेट व बुने हुए फेब्रिक में बन रहे हैं। इसके अलावा फाइन डेनिम के श्रग व केप भी कूल लुक देने के लिए तैयार हैं। किसी भी तरह के परिधान के साथ पहनने पर यह श्रग पूरे लुक को बदल देते हैं।
फैशन डिजाइनर नीता कुमार का कहना है कि श्रग विंटर के साथ साथ अब समर फैशन का भी महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। उनके मुताबिक हर वारड्रॉब में श्रग होना चाहिए। कभी कुछ न समझ में आ रहा हो तो साधारण से जींस टॉप के साथ श्रग फॉर्मल से लेकर पार्टीवियर तक का लुक दे सकता है।
प्लेन से लेकर प्रिंट व एंब्रॉइडरी तक में
अब श्रग न केप साधारण कट व प्लेन स्टाइल से लेकर प्रिंटेड, चेक्स आदि में चलन में हैं। इसके अलावा पार्टीवियर में बीडेड, सीक्विंस व एंब्रॉइडेड स्टाइल भी बनाए जा रहे हैं। इन्हें सिमेट्रिकल से लेकर एकल एसिमेट्रिकल स्टाइल में बनाया जा रहा है। विभिन्न कट्स देकर इन्हें और स्टाइलिश बनाया जा रहा है। इसे फ्रिल्स व नॉट के साथ भी तैयार किया जा रहा है। फॉर्मल व कैजुअल स्टाइल में श्रग लोगों को खासा लुभा रहा है।
नोएडा की रहने वाली फैशन डिजाइनर रिंकू तुलसियान श्रॉफ के मुताबिक, आजकल बहुत चल रहे हैं। श्रग की वियरेबिलिटी बढ़ गई है। इससे सामान्य ड्रेस को भी पार्टीवियर बनाया जा सकता है। सिक्विन व बीडेड श्रग पार्टीवियर के लिए काफी उपयुक्त रहते हैं। इसके अलावा ट्यूब ड्रेसेज को श्रग के साथ पहनकर नया लुक पाया जा सकता है।
.jpg)
दिल्ली की नामी फैशन डिजाइनर अमृता सेठी की मानें तो श्रग व केप कभी जरूरत थे लेकिन अब यह स्टाइल बन गए हैं। स्टाइलिश लुक के लिए इसपर काम काम भी हो रहा है।

क्रोशिया निटेड फेब्रिक जो कहीं गुम हो गए हैं वह श्रग्स को लेटेस्ट स्टाइल दे रहे हैं। इसी तरह से कॉटन, लाइक्रास डेनिम आदि के श्रग कूल फैशन बन रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।