Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवतियों ने कहा, वीडियो YouTube पर डाले जाने की नहीं थी जानकारी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 10:26 AM (IST)

    युवतियों ने कहा प्रैंक वीडियो बनाए जाने के बारे में उन्हें पहले से जानकारी थी। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया जाएगा।

    युवतियों ने कहा, वीडियो YouTube पर डाले जाने की नहीं थी जानकारी

    नई दिल्ली [जेएनएन]। कनॉट प्लेस में युवतियों से छेड़छाड़ व किसिंग वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करने के मामले में दोनों युवतियों ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। युवतियों ने कहा प्रैंक वीडियो बनाए जाने के बारे में उन्हें पहले से जानकारी थी। उन्हें यह पहले से पता था कि क्या होने वाला है और क्या रिकॉर्ड होगा, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवतियों के बयान आरोपी युवकों सुमित कुमार सिंह व सत्यजीत कादयान के पक्ष में होने के चलते मामले में कानूनी पेंच फंस गया है। पुलिस के सामने यह चुनौती है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ किस धारा के तहत कार्रवाई करे। डीसीपी भीष्म सिंह का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी राय मांगी गई है।

    क्रेजी सुमित का एक और राज, अश्लील वीडियो में दिखाई गई युवतियां उसकी दोस्त थीं

    गौरतलब है कि एक जनवरी को कनॉट प्लेस में दो युवतियों से छेड़छाड़ का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था। पुलिस ने युवतियों से छेड़छाड़ व अश्लील वीडियो बनाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। 13 जनवरी को गुरुग्राम से आरोपी सुमित कुमार सिंह व सत्यजीत कादयान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

    दोनों आरोपियो ने बताया था कि वे प्रैंक (मजाकिया) वीडियो बना रहे थे और युवतियां उनकी दोस्त हैं। उन्होंने छेड़छाड़ करने की बात से इन्कार किया था। इस वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। इसके बाद पुलिस ने गुरुग्राम निवासी युवतियों से संपर्क किया और उनके बयान दर्ज किए।

    सुमित का खुराफाती दिमाग, ज्यादा हिट्स के लिए बनाता था अश्लील वीडियो