पति की तलाश में शहर की खाक छानती रही युवती, और फिर बन गई वेश्या
युवती कई महीनों तक दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्र में प्रेमी की तलाश करती रही। इस दौरान दिल्ली में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई।
गाजियाबाद [जेएनएन]। मुरादनगर में रहने वाली एक छात्रा को प्रेम विवाह करना इतना महंगा पड़ा कि विवाह के बाद उसकी जिंदगी नर्क बन गई। छात्रा ने जिससे प्रेम किया वह विवाह के बाद उसे छोड़कर फरार हो गया। हालात यहां तक बिगड़ गए कि छात्रा को देह व्यापार के गंदे धंधे में उतरना पड़ा।
मुरादनगर में रहने वाली युवती दिल्ली के एक निजी कॉलेज में पढ़ रही थी। युवती का कालेज में एक छात्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन इसका विरोध कर रहे थे। युवती ने अपने परिजनों से प्रेमी के साथ शादी करने के लिए कहा।
शादी से पूर्व बेटी के प्रेमी के संबध में परिजनों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह चरित्र हीन है। इसके बाद परिजन ने उसके साथ शादी कराने से साफ इन्कार कर दिया, लेकिन युवती प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
यह भी पढ़ें: 'कजन सिस्टर' बनाकर विदेशी युवती से युवक करता रहा रेप, महीनों बाद खुला राज
युवती ने रचाई शादी
युवती ने परिजनों को बिना बताए प्रेमी से मंदिर में शादी रचा उसके साथ दिल्ली में किराए के मकान में रहने लगी। बेटी के इस कदम से गुस्साए परिजनों ने बेटी के घर आने पर रोक लगा दी। शादी के कुछ दिन बाद ही प्रेमी उसे छोड़कर फरार हो गया।
प्रेमी की तलाश
युवती कई महीनों तक दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्र में प्रेमी की तलाश करती रही। इस दौरान दिल्ली में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवती ने इस युवक को अपनी आपबीती सुनाई तो उसने देह व्यापार कर मोटी रकम कमाने का लालच दिया।
मुंबई पहुंच गई युवती
युवती देह व्यापार के लिए तैयार हो गई। इसके बाद वह युवती को मुंबई ले गया तथा उससे जिस्मफरोशी का धंधा कराने लगा। मुंबई पुलिस ने युवती को मुंबई के एक होटल से जिस्मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर मुंबई पुलिस युवती को मुरादनगर थाने लेकर पहुंची। मुरादनगर पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने युवती को उसके परिजन को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।