BMW कार चला रही महिला ने दिल्ली में एक शख्स को कुचला, मौके पर मौत; आरोपित को मिली जमानत
राजधानी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार चला रही एक महिला ने रविवार सुबह चार बजे एक शख्स को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपित को जमानत मिल गई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार (माडल 525आई) ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से घायल स्कूटी सवार को कार सवार महिला ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान घायल शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम अजय गुप्ता है।
पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से हुई मौत की धारा में प्राथमिकी कर अशोक विहार निवासी आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला पेशे से आर्किटेक्ट है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि रविवार तड़के 04:08 बजे मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क दुर्घटना की काल पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मोती नगर फ्लाईओवर की ओर जाने वाली सड़क पर एक बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हालत में मिला।
घटनास्थल पर न तो बीएमडब्ल्यू कार की चालक और न ही स्कूटी सवार मिला। वहां कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त एक जनरेटर भी मिला। छानबीन में पता चला कि जिस कार से स्कूटी सवार को टक्कर लगी, उसे एक महिला चला रही थी और वहीं महिला महिला घायल शख्स को आचार्य भिक्षु अस्पताल लेकर गई है।
बाद में इस शख्स को उनके स्वजन बसईदारापुर स्थित ईएसआई अस्पताल ले गए। पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसका इलाज चल रहा है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। पूछताछ में पता चला कि घायल का नाम अजय है और यह किराना दुकान चलाते है।
यह भी पता चला कि हादसे के समय अजय एक अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर जा रहे थे। वहीं आरोपित कार चालक महिला के बारे में पुलिस को पता चला कि वह जीके में एक पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रही थी। पूछताछ में आरोपित महिला ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार कार के सामने अचानक आ गया, जिसके बाद कार असंतुलित होकर टकरा गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।