Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: चलते ई-रिक्शा में आग लगने से झुलसे तीन लोग, एक महिला की जलकर मौत; दो गंभीर रूप से घायल

    By Ritu RanaEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 10:31 PM (IST)

    नंदनगरी इलाके में चलते ई-रिक्शा में धमाके के बाद आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक जला हुआ रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में ई-रिक्शा में बैठी तीन सवारी बुरी तरह झुलस गई जिन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

    Hero Image
    चलते ई-रिक्शा में आग लगने से झुलसे तीन लोग, एक महिला की जलकर मौत।

    नई दिल्ली, जागरण, संवाददाता। नंदनगरी इलाके में चलते ई-रिक्शा में धमाके के बाद आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक जला हुआ रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में ई-रिक्शा में बैठी तीन सवारी बुरी तरह झुलस गई, जिन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका ओमी देवी प्रताप नगर मंडोली में परिवार के साथ रहती थी। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत करके ई-रिक्शा चालक रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर जला हुआ ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।

    ई-रिक्शा की बैटरी में कैसी लगी आग?

    पुलिस का कहना है कि ई-रिक्शा की बैटरी में कुछ खराबी होने के कारण आग लगी होगी। इसकी जांच की जा रही है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जाय टिर्की ने बताया कि बैटरी रिक्शा मंडोली चुंगी से शाहदरा की ओर जा रहा था। ई-रिक्शा नंदनगरी ईएसआई डिस्पेंसरी के पास पहुंचा तो अचानक उसमें धमाका हुआ और आग लग गई।

    धमाका होते ही चालक मौके पर ई-रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां शुक्रवार को ओमी देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुष्पराज को इलाज के लिए एम्स भेज दिया गया है, वो 85 प्रतिशत जल गए हैं।

    पांच माह पहले बेटे और अब मां का निधन, घर में छाया मातम

    मृतका के स्वजन शिवराज ने बताया कि ओमवती और पुष्पराज बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे घर से गढ़ गंगा जाने के लिए निकले थे। उन्हें ई-रिक्शा से शाहदरा जाना था। वहां ट्रेन में सवार होकर यह गढ़ जाते, लेकिन उससे पहले ही दोनों हादसे के शिकार हो गए।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी शिशु मृत्यु दर ने बढ़ाई चिंता, तीन वर्ष में अबतक सबसे ज्यादा हुई मौतें

    हादसे में ओमी की मौत हो गई, जबकि पुष्पराज जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। पुष्पराज कोरियर का काम करते हैं। पांच महीने पहले ही ओमी देवी के बेटे अजय का निधन हुआ था। वो शामली अपने मामा के घर गया था। वहां से वापस लौटते समय बागपत में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई थी। परिवार में एक बेटा देव और बेटी तन्नू भी हैं।

    उधर, स्वजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के बाद दोनों पति-पत्नी के मोबाइल व अन्य सामान मौके से गायब था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालकर इसकी जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime: रिक्शा चालकों ने DDU मार्ग से असिस्टेंट कमांडेट की चुरा ली लोडेड राइफल, 48 घंटे में दोनों दबोचे

    जिन वाहनों में लिथियम बैटरी लगती है, उनमें आग लगने का खतरा अधिक रहता है। लिथियम बैटरी कई छोटे छोटे सेल को जोड़कर बनती है। इसके लिए एक बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम लगता है, जो उसके तापमान को नियंत्रित करता है। लेकिन इसमें भी पैसिव बैलेंसिंग सिस्टम होता है जिसमें थर्मल रेजिस्टिव बैलेंसिंग तकनीक का उपयोग होता है, इसमें आग लगने का खतरा रहता है। इसलिए हमें एक्टिव सेल मैनेजमेंट तकनीक का उपयोग करना चाहिए, इसमें आग लगने का खतरा बिल्कुल नहीं होता। इसके अलावा बैटरी को ओवर चार्जिंग और अधिक तापमान में रखने से बचना चाहिए। बैटरी की लाइफ तीन से पांच वर्ष की होती है अगर कोई इससे अधिक उसका उपयोग करे तो भी आग लगने का खतरा रहता है। थोड़ी सी जागरूकता हमें ऐसे बड़े हादसों से बचा सकती है। -सुधांशु शर्मा, ईवी विशेषज्ञ, सह-संस्थापक, नवस्ट्रीम इनोवेशन।