Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने से गिरी महिला की मौत, कई मीटर तक घिसटती गई, फिर कोमा में पहुंची

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 05:56 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के दरवाजे में कपड़ा फंसने से हादसे की शिकार हुई महिला की मौत हो गई। सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सिर में गंभीर चोट ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने से गिरी महिला की मौत, कई मीटर तक घिसटती गई,।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के दरवाजे में कपड़ा फंसने से हादसे की शिकार हुई महिला की मौत हो गई। सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सिर में गंभीर चोट के कारण महिला कोमा में चली गई थी और शनिवार को उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इंद्रलोक स्टेशन पर बृहस्पतिवार को मेट्रो के दरवाजे में महिला का कपड़ा फंस गया था। इस वजह से चलती मेट्रो के साथ वह दूर तक घिसटती चली गई थी और बाद में मैट्रो ट्रैक पर गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी थी।

    मेट्रो में दौरा पड़ने से भी हुई थी यात्री की मौत

    वॉयलेट लाइन की चलती मेट्रो में 9 दिसंबर क एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ट्रेन में दौरा पड़ने से यात्री की मौत हो गई, लेकिन मेट्रो में उसे प्राथमिक इमरजेंसी चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाई। कुछ यात्रियों ने इस मामले में दिल्ली मेट्रो में प्राथमिक इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए हैं।

    प्लेटफॉर्म और दिल्ली मेट्रो के बीच फंसे शख्स की गई जान

    12 नवंबर को कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी भूरा सिंह की प्लेटफॉर्म और मेट्रो के बीच में फंसकर मौत हो गई। वोअपने बेटे अश्विन के साथ मानेसर के पास कसान गांव में रहते थे। भूरा सिंह कुछ दिन पहले अपने गांव गए थे। वह 12 नवंबर को लौटे। वह दिल्ली से मेट्रो में चढ़े और कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन पर उतरे।

    बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशन से तेजी से बाहर निकलने की जल्दी में शख्स ने सीढ़ियों या एस्केलेटर का उपयोग करने के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो पर पहुंचने के लिए पटरियों को पार करने की कोशिश की।

    इसी दौरान मेट्रो ट्रेन आ गई। इससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। जैसे तैसे करके उसे बाहर निकाला गया और एम्स में भर्ती कराया गया। यहां पर उसकी मौत हो गई।