Delhi Crime: करावल नगर के नाले में महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
करावल नगर इलाके में बुधवार शाम को नाले में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव सड़ी हुई हालत में मिला है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव की पहचान नहीं हुई है। करावल नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। करावल नगर इलाके में बुधवार शाम को नाले में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव सड़ी हुई हालत में मिला है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव की पहचान नहीं हुई है। करावल नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बुधवार शामब 4:32 बजे पुलिस काे सूचना मिली थी कि करावल नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल के नाले में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। महिला ने नीले रंग की जींस व टी-शर्ट पहनी हुई थी। शव के पास से ऐसा कोई कागजात बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा महिला की मौत कैसे हुई। शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।