Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिला' की लंबी दाढ़ी देखकर बेहोश हो गए परिवार के सदस्य, जानिये- पूरा मामला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 23 Aug 2018 11:28 AM (IST)

    घर में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे परिजन व रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल से संपर्क किया गया।

    'महिला' की लंबी दाढ़ी देखकर बेहोश हो गए परिवार के सदस्य, जानिये- पूरा मामला

    नोएडा/दादरी (राजीव वशिष्ठ)। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में भी प्रबंधन की लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों दिल्ली से सटे नोएडा में सामने आए लापरवाही के मामले ने पूरे प्रदेश को हैरान कर दिया है। दरअसल, पिछले दिनों नोएडा के एक अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते दादरी के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के बंबावड़ गांव में महिला के शव के स्थान पर एक पुरुष का शव परिजन को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके खुलासा तब हुआ जब परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पुरुष की लंबी दाड़ी देखकर घर की महिलाएं बेहोश तक हो गईं।

    महावड़ गांव के प्रधान प्रमोद कुमार ने बताया कि बंबावड़ गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी जगवीर सिंह उर्फ जग्गी परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 50 वर्षीय पत्नी बाला देवी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उन्हें 14 अगस्त को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान 17 अगस्त की रात बाला देवी की मौत हो गई।

    परिजनों का आरोप है कि 18 अगस्त को अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को बाला देवी के स्थान पर किसी पुरुष का शव सौंप दिया। घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। घर पहुंचते ही जब महिलाओं ने शव के मुंह से कपड़ा हटाया तो किसी पुरुष का शव देखकर महिलाएं घबराकर बेहोश हो गईं।

    घर में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे परिजन व रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल से संपर्क किया गया। अस्पताल प्रबंधन गलती मानते हुए परिजन को बाला देवी का शव सौंपा। परिजन ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ ऐसी लापरवाही बरतने पर उचित कार्रवाई की मांग की है।