Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: लाखों यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई एक चिड़िया, तीन घंटे प्रभावित रहा मेट्रो का परिचालन

    Delhi Metro डीएमआरसी का कहना है कि इससे पहले भी ब्लू लाइन पर इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक के बीच ओएचई पर बाहर से कोई तार गिरने के कारण ओएचई में खराबी की घटना हो चुकी है। ऐसे मामलों पर रखरखाव टीम का नियंत्रण नहीं होता।

    By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Thu, 06 Oct 2022 06:50 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi Metro: बुधवार को ब्लू लाइन पर सुबह 6.45 बजे से 9.45 बजे तक परिचालन प्रभावित रहा था।

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। Delhi Metro: ब्लू लाइन पर ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) का कैटेनरी वायर टूटने के कारण बुधवार सुबह तीन घंटे मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहने के मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि किसी चिड़िया द्वारा ओएचई पर बाहरी तार किराए जाने के कारण ओएचई का तार टूटा था। इस वजह से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने दावा किया है कि ब्लू लाइन पर ओएचई का वायर सिस्टम की तकनीकी गड़बड़ी के कारण नहीं बल्कि बाहरी कारण से टूटा, जो परिचालन प्रभावित होने का कारण बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा कि चिड़िया द्वारा ओएचई पर तार गिराए जाने के बाद एक मेट्रो ट्रेन अक्षरधाम स्टेशन से मयूर विहार फेज एक स्टेशन की तरफ जा रही थी, इस दौरान ट्रेन का पेंटाग्राफ ओएचई पर चिड़िया द्वारा गिराए गए तार से टकराने के कारण शार्ट सर्किट हुआ और ब्लास्ट होने से ओएचई का कैटेनरी वायर टूट गया।

    जिसे डीएमआरसी के तकनीकी कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ठीक किया। डीएमआरसी का कहना है कि इससे पहले भी ब्लू लाइन पर इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक के बीच ओएचई पर बाहर से कोई तार गिरने के कारण ओएचई में खराबी की घटना हो चुकी है। ऐसे मामलों पर रखरखाव टीम का नियंत्रण नहीं होता।

    उल्लेखनीय है कि बुधवार को ब्लू लाइन पर सुबह 6.45 बजे से 9.45 बजे तक परिचालन प्रभावित रहा था। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। पिछले करीब पांच माह में ब्लू लाइन पर विभिन्न कारणों से परिचालन प्रभावित होने की सात घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें तीन घटनाएं ओएचई से संबंधित उपकरण टूटने के कारण हुई हैं।