दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी का कट सकता है टिकट, आलाकमान तक पहुंची शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कई महिला पार्षदों ने दिल्ली प्रभारी सीताराम से मुलाकात कर रमेश बिधूड़ी को टिकट दिए जाने भारी विरोध किया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, भाजपा की कई महिला पार्षदों ने दिल्ली प्रभारी सीताराम से मुलाकात कर रमेश बिधूड़ी को टिकट दिए जाने भारी विरोध किया है।
वहीं, स्थानीय नेता भी रमेश विधूड़ी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट खतरे में नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, महिला पार्षदों ने चिट्टी लिखकर पार्टी आलाकमान से रमेश बिधूड़ी को टिकट नहीं देने की अपील की है।

आलाकमान को लिखे पत्र में कहा है कि महिलाओं के प्रति सांसद का व्यवहार ठीक नहीं है। यहां तक कि कहा जा रहा है कि क्षेत्र के विकास में भी उनकी कोई रुचि नहीं रही है। पत्र में लिखा गया है कि उनका पूरा परिवार सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में जुटा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।