DU के छात्रों को मिलेगा दिल्ली मेट्रो का पास? ABVP के सदस्यों से मिलकर क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलकर छात्रों की परिवहन समस्याओं पर ज्ञापन दिया। डूसू ने यू-स्पेशल बस सेवा के पुन आरम्भ पर आभार जताया और मेट्रो में रियायती पास की मांग की। एबीवीपी ने बस सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए नए मार्गों को जोड़ने का सुझाव दिया। छात्रों को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन प्रदान करने पर ज़ोर दिया गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर विद्यार्थियों की परिवहन संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के नेतृत्व में गठित डूसू ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान यू-स्पेशल बस सेवा को दोबारा शुरू करने पर आभार व्यक्त किया और छात्रों के लिए मेट्रो रियायती पास की व्यवस्था किए जाने की भी मांग उठाई।
एबीवीपी का कहना है कि यू-स्पेशल बस सेवा के दोबारा संचालन से दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्य कॉलेजों के छात्रों को कैंपस तक आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने इस सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कुछ नए मार्ग जोड़ने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने, कश्मीरी गेट से पटेल चेस्ट संस्थान होते हुए डीयू नोर्थ कैंपस तक बस संचालन, ग्रेटर कैलाश से श्री अरबिंदो मार्ग होते हुए मोतीलाल नेहरू कॉलेज तक, नेर्थ कैंपस से रिंग रोड होते हुए दक्षिणी परिसर तक, साथ ही दौलत राम कालेज से जेएनयू तक सीधी बस सेवा शुरू करने का सुझाव दिया।
इसके अलावा राजौरी गार्डन, मोती नगर, जामिया, पंजाबी बाग, नजफगढ़ को भी जोड़े जाने की मांग की गई ताकि राजधानी कालेज, श्याम लाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अदिति, भगिनी निवेदिता और शिवाजी कालेज जैसे संस्थानों के छात्रों को भी सुविधा मिल सके।
एबीवीपी ने यह भी सुझाव दिया कि बसों के चलने का समय सुबह सात से 11 बजे और शाम तीन से सात बजे के बीच बढ़ाई जाए, ताकि छात्रों को लंबे समय तक प्रतीक्षा न करनी पड़े। साथ ही रियल-टाइम बस ट्रैकिंग, फीडबैक सुविधा, कैमरे और बस स्टापों पर सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति से सेवा को और अधिक सुरक्षित व पारदर्शी बनाया जा सकता है।
यू-स्पेशल सेवा के साथ ही डूसू ने लंबे समय से चली आ रही मेट्रो रियायती पास की मांग को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा। प्रतिदिन हजारों छात्र दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं, ऐसे में रियायती पास मिलने से उनका आर्थिक बोझ कम होगा और वे समय से अपने कालेज पहुंच सकेंगे। प्रतिनिधिमंडल में एबीवीपी की रष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा, डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।