पति कर रहा था गर्लफ्रेंड से प्यार का इजहार, नाराज पत्नी ने खा लीं नींद की गोलियां
महिला का आरोप है कि उनके पति साथ में काम करने वाली एक युवती के साथ वाट्सएप पर चैट करते हैं।
गाजियाबाद (जेएनएन)। चाहे कितनी भी लाभदायक चीज ही क्यों नहीं हो, अधिकता से सिर्फ नुकसान ही होता है। यह बात सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले लोगों पर भी लागू होती है। ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है। जिले में साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके में पति को वाट्सएप पर युवती से चैटिंग करता देखकर पत्नी ने एक साथ नींद की 10 गोलियां खा लीं।
वहीं, मामले अस्पताल और थाने तक पहुंचने के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि पति बृहस्पतिवार को प्रपोज-डे पर एक युवती से मोहब्बत का इजहार कर रहा था। पत्नी को यह बात पता चली तो वह बेचैन हो गई। काफी कहासुनी के बाद भी पति नहीं माना तो पत्नी ने एक साथ नींद की 10 गोलियां खा लीं। वहीं, पति इन सब बातों से बेफिक्र होकर युवती से चैटिंग करता रहा।
राजेंद्र नगर निवासी एक महिला की 12 साल पहले लाजपत नगर में शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। उसका पति दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता है। महिला का आरोप है कि उनके पति साथ में काम करने वाली एक युवती के साथ वाट्सएप पर चैट करते हैं।
वह वैलेंटाइन वीक में युवती को प्रभावित करने के लिए सुबह से ही चैट करने लगते हैं। गुरुवार सुबह उनके पति प्रपोज-डे पर उस युवती से मोहब्बत का इजहार कर रहे थे। विरोध पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, तो महिला ने नींद की गोलियां खा लीं।
कुछ ही देर में महिला बेहोश होकर गिर गई। परिजन महिला को पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां वह दोपहर तक भर्ती रही। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप और माइस्पेस का ज्यादा इस्तेमाल आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सोशल नेटवर्किंग साइटों का अत्यधिक उपयोग आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। आप समय पर अपना भोजन और आराम नहीं कर पाते हैं। रोज़ाना इन साइटों के अधिक इस्तेमाल से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर कई गलत प्रभाव पड़ता है, जिससे आप लोगों के साथ संपर्क बनाने के लिए कम-इच्छुक रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।