Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Airport पर क्यों घंटों लेट हो रही फ्लाइट्स? सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 12:41 PM (IST)

    दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के घंटों लेट होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एयरपोर्ट पर एजेंसियों में तालमेल की कमी और मौसम की मार से उड़ानें सात घंटे तक लेट हुई। इसे लेकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गुस्सा निकाला। आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के लेट होने का असर पूरे देश की उड़ानों पर पड़ रहा है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट पर एजेंसियों में तालमेल की कमी व मौसम की मार से यात्री बेहाल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी और अव्यवस्था ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर रनवे 10/28 के बंद होने, पूरब की हवा के साथ दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल), एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और एयरलाइंस के बीच तालमेल की कमी ने स्थिति को काफी बदहाल बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रनवे बंद करने की योजना होने के बावजूद दूसरे रनवे पर पीक आवर की उड़ानों का शेड्यूल नहीं बदलने से उड़ानों को असमान रूप से प्रभावित किया, जिसका खामियाजा यात्रियों को लंबी कतारों, घंटों की देरी और अव्यवस्थित प्रबंधन के रूप में भुगतना पड़ रहा है।

    सूत्रों के अनुसार, डायल, एटीसी और एयरलाइंस ने रनवे बंद होने के बावजूद पीक आवर (सुबह 8-11 बजे और शाम 5-8 बजे) के उड़ान शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया।

    40 मिनट की औसत देरी हो गई आम बात

    नतीजतन, उड़ानों का दबाव इन घंटों में ही केंद्रित रहा, जिससे 40 मिनट की औसत देरी आम हो गई। कुछ उड़ानों में सात घंटे तक की देरी भी देखने को मिली। उड़ानों को गैर-पीक आवर में वितरित करने की योजना बनाई जा सकती थी, लेकिन ऐसा न होने से टेकऑफ और लैंडिंग में बाधा बढ़ी।

    देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट होने की वजह से, यहां की देरी का असर पूरे देश की उड़ानों पर पड़ रहा है। 15 अप्रैल से टर्मिनल दो मरम्मत के लिए बंद है, जिसके कारण इंडिगो और अकासा एयर की उड़ानें टर्मिनल एक से संचालित हो रही हैं। टर्मिनल एक और टर्मिनल तीन के बीच सात किमी की दूरी की वजह से कनेक्टिंग उड़ानों वाले यात्रियों को सामान हस्तांतरण और समय प्रबंधन में परेशानी हो रही है।

    सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई

    यात्रियों ने डायल, एटीसी और एयरलाइंस के बीच तालमेल की कमी पर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। एक यात्री जागृति ने कहा, "जब रनवे बंद करने की योजना पहले से थी, तो शेड्यूल क्यों नहीं बदला? हमें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।"

    एक अन्य यात्री अभिषेक ने कहा, "एयरलाइंस समय पर अपडेट देने में विफल रही हैं। एयरलाइंस का व्यवहार भी ठीक नहीं है।"

    अगले महीने से खुल सकता है रनवे

    रनवे 10/28 को बंद करने का फैसला यात्रियों की सुविधा को लेकर किया गया था, लेकिन पीक आवर शेड्यूलिंग पर ध्यान नहीं दिया गया। साथ ही डायल ने माना कि पूरब की हवाएं अप्रत्याशित थीं। डायल ने अब रनवे को दो सप्ताह में खोलने का वादा किया है, लेकिन तब तक यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके बाद जून में फिर से यह कार्य शुरू होगा।