Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होटल के लेडीज टॉयलेट में आशीष पांडेय घुसा था या कोई और, सीसीटीवी से जल्द खुलेगा राज

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Oct 2018 11:08 AM (IST)

    आशीष के मुताबिक, गौरव महिला शौचालय में था, जबकि गौरव के अनुसार महिला शौचालय में आशीष था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर भी दोनों पक्ष वहां नजर आ रहे हैं।

    होटल के लेडीज टॉयलेट में आशीष पांडेय घुसा था या कोई और, सीसीटीवी से जल्द खुलेगा राज

    नई दिल्ली, जेएनएन। होटल हयात में दबंगई मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। शनिवार से फुटेज की बारीकी से जांच की जाएगी। हालांकि आरंभिक जांच में इतना पता चला है कि विवाद शौचालय के बाहर ही हुआ। पूरा विवाद किस कारण से हुआ और किसने किसको पहले धमकी दी, फुटेज की बारीकी से जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दिए बयान में गौरव सिंह ने कहा है कि उसके साथ तीन-चार युवकों ने शौचालय के पास अभद्रता की थी। वह शौचालय के बाहर था और आशीष शौचालय के अंदर था। वहीं आशीष ने इसकी उल्टी कहानी पुलिस को बताई है। विवाद की जगह तो शौचालय ही बताई गई है, लेकिन आशीष के मुताबिक, गौरव महिला शौचालय के अंदर था और उसने वहां आशीष के साथ अभद्रता की और धमकी भी दी थी।

    इस कारण उसे आत्मरक्षा में पिस्तौल निकालनी पड़ी थी। डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि विवाद तो शौचालय के पास से ही शुरू हुआ है, लेकिन शौचालय में कौन गया था गौरव या आशीष, यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

    आशीष के मुताबिक, गौरव महिला शौचालय में था, जबकि गौरव के अनुसार महिला शौचालय में आशीष था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर भी दोनों पक्ष वहां नजर आ रहे हैं, लेकिन विवाद की शुरुआत कहां से हुई और किसने किसको पहली धमकी या गाली दी, यह बात अब तक साफ नहीं हो सकी है।

    शनिवार से सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जाएगी। उसमें कैद हुई एक-एक गतिविधि को ध्यान से देखा जाएगा, इसके बाद ही यह साफ होगा कि विवाद किस कारण से हुआ और किसने शुरू किया। कौन महिला शौचालय में पहले घुसा था और कौन बाहर था, किसने पहले धमकी दी और मामले को शांत करने या तूल देने में युवतियों की क्या भूमिका थी, इसकी भी जांच की जाएगी। विवाद के दौरान युवतियों की प्रतिक्रिया क्या थी, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।