कब मिलेगा दिल्ली को नया मुख्यमंत्री? AAP ने पूछा सवाल तो BJP ने दिया ये जवाब
आप ने भाजपा पर दिल्ली में मुख्यमंत्री की नियुक्ति में देरी का आरोप लगाया है। आप का कहना है कि भाजपा के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान के कारण यह देरी हो ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सत्ता के बेदखल होते ही आप ने भाजपा काे घेरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आप ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान के कारण दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री की नियुक्ति में देरी हो रही है और इससे राष्ट्रीय राजधानी का शासन प्रभावित हो रहा है।
उधर भाजपा ने आप पर करारा हमला बाेलते हुए कहा है कि प्रियंका कक्कड़ भाजपा एवं सरकार के गठन की चिंता छोड़ें पहले यह बतायें कि केजरीवाल एवं सिसोदिया क्यों हारे और अमानतुल्लाह खान फरार कहां है।
दिल्ली के निवासी बिजली के लंबे कट से पीड़ित -AAP
आप (AAP) की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने आरोप लगाया है कि भाजपा की निष्क्रियता के कारण शहर के कई हिस्सों में लंबे समय तक बिजली कटौती की खबरें आ रही हैं। कहा कि चुनाव परिणाम घोषित हुए कई दिन हो गए हैं, फिर भी भाजपा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है। इस बीच दिल्ली के निवासी बिजली के लंबे कट से पीड़ित हैं।
.jpg)
करोल बाग स्थित एक मंदिर में भजन कीर्तन करते जेपी नड्डा और उनके साथ मौजूद अन्य नेता।
हार के बाद भी दे रहे झूठे बयान-भाजपा
कहा कि भाजपा की आंतरिक लड़ाई का खामियाजा दिल्ली के लोगों को क्यों भुगतना चाहिए? उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर गुटबाजी अगले मुख्यमंत्री पर आम सहमति बनाने में बाधा बन रही है। कक्कड़ ने इस बात पर भी जोर दिया कि आप अपने चुनावी नुकसान के बावजूद पार्टी सदस्यों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है और अपनी रणनीति की समीक्षा कर रही है।
उधर दिल्ली भाजपा (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया से लेकर प्रियंका कक्कड़ आदि आप नेता अभी भी झूठे बयानवीर बने हुए हैं।
.jpg)
संत रविदास जयंती पर करोल बाग स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जेपी नड्डा।
'अमानतुल्लाह जैसे अपराधिक पृष्ठभूमी के विधायक पर कार्यवाई करें'
कपूर ने कहा कि चुनाव में समाज के हर वर्ग द्वारा नाकारे जाने के बाद लगता था कि आप नेता अब झूठ एवं भ्रम की राजनीति छोड़ देंगे पर मात्र चार दिन बाद ही खबरों में दिखने के लिए आप नेता कक्कड़ बिजली अपूर्ति को लेकर झूठी मनगढ़ंत बयानबाजी करने लगी हैं।
कपूर ने कहा कि दिल्ली एवं पंजाब की जनता स्तब्ध है कि आप चुनाव हारी दिल्ली में और सत्ता संघर्ष पंजाब में शुरू हो गया। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली चाहती है कि हार से हताश केजरीवाल अपने अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) जैसे अपराधिक पृष्ठभूमी के विधायक पर कार्यवाई करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।