अखिलेश यादव भी हुए शादी में शामिल, जानिये- कब पत्नी राजश्री के साथ तेजस्वी यादव जाएंगे पटना
Tejashwi Yadav Rajshri Marriage दिल्ली में हुए सादी शादी समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वर तेजस्वी यादव और वधू एलिक्सिस (राजश्री) को आशीर्वाद देने दिल्ली आए।

नई दिल्ली [महेश कुमार वैद्य]। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव दिल्ली में हुए सादे समारोह में राजश्री के साथ बृहस्पतिवार को शादी के बंधन में बंध गए। मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को शाम लगभग 5 बजे से 6 बजे के बीच फेरों की रस्म पूरी की गई, जबकि सगाई का कार्यक्रम 2 बजे के बाद संपन्न हुआ। शादी के बाद तेजस्वी और राजश्री 13 दिसंबर को पटना (बिहार) जाएंगे और बाकी के आयोजन लालू प्रसाद यादव के आवास पर होंगे।
बेहद सीमित मेहमान पहुंचे शादी में
बता दें यह शादी बेहद गोपनीय रखी गई और शायद इसीलिए बेहद चर्चित भी हो गई। सगाई और शादी समारोह में बेहद सीमित संख्या में मेहमान बुलाए गए थे, बावजूद इसके लालू प्रसाद यादव ने अपने रिश्तेदारों और करीबियों को इस शादी में जरूर बुलाया।
अखिलेश यादव ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वर तेजस्वी यादव और वधू एलिक्सिस (राजश्री) को आशीर्वाद देने दिल्ली आए। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने न केवल लालू प्रसाद यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया, बल्कि उन्हें शादी के लिए बधाई भी दी। इसके साथ अखिलेश यादव ने तेजस्वी और राजश्री को अपनी शुभकामना और आशीर्वाद भी दिया।
तेजस्वी और राजश्री को नए जीवन की शुरुआत का आशीर्वाद देने हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित उनके तमाम रिश्तेदार पहुंचे। अजय सिंह यादव अपने बेटे चिरंजीव राव और बहू अनुष्करा के साथ अपने पूरे परिवार के साथ यहां पर पहुंचकर न केवल पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे, बल्कि वर-वधू का आशीर्वाद भी दिया। बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के कद्दावर कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव के साथ हुई है। तेजस्वी और राजश्री की शादी में अनुष्का अपनी बेटी के साथ आईं।
यहां पर बता दें कि तेजस्वी और राजश्री की सगाई और शादी के कार्यक्रम को पूरी तरह पारिवारिक रखा गया। वहीं, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आगामी सोमवार यानी 13 दिसंबर को तेजस्वी अपनी नई नवेली दुल्हन राजश्री को लेकर पटना पहुंचेंगे। फिर यहां पर भी सभी वैवाहिक संस्कार पूरी तरह सनातन रीति नीति से होंगे।
गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस इलाके में स्थित मीसा भारती के फार्म हाउस पर बृहस्पतिवार दोपहर में पहले तेजस्वी और राजश्री की सगाई हुई और फिर 5 बजे के बाद शादी संपन्न हुई। इसमें लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के अलावा करीबी रिश्तेदार, नेता और खास मेहमान शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।