Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल की लड़की से दुष्कर्म के मामले में अन्य आरोपियों की कब होगी गिरफ्तारी? DCW चीफ का दिल्ली पुलिस को नोटिस

    By Ritika MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 05:14 PM (IST)

    15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने पुलिस से मामले में कार्रवाई रिपोर्ट गिरफ्तार आरोपितों का विवरण और लड़की के पिता द्वारा बताए गए अन्य आरोपितों को गिरफ्तार न करने की वजह पूछी है। आयोग ने पीड़िता का बयान तत्काल दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है।

    Hero Image
    स्वाति मालीवाल से अस्पताल में मिलने पहुंची थी

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने पुलिस से मामले में कार्रवाई रिपोर्ट, गिरफ्तार आरोपितों का विवरण और लड़की के पिता द्वारा बताए गए अन्य आरोपितों को गिरफ्तार न करने की वजह पूछी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने पीड़िता का बयान तत्काल दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि पीड़िता के पिता ने एक शिकायत में बताया कि वो आंबेडकर नगर के मदनगीर इलाके में रहते हैं। 24 अप्रैल 2023 को उनकी बेटी रात में अचानक से लापता हो गई थी। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज भी कराई, लेकिन बच्ची सुबह वापस आ गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से लड़की का व्यवहार एकदम से बदल गया था। बच्ची काफी गुमसुम रहने लगी। बीच-बीच में उसे पैनिक अटैक भी आने लगे।

    निजी अस्पातल में कराया था भर्ती

    स्वाति मालीवाल बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे 17 अगस्त को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पता चला कि वह तीन-चार माह की गर्भवती है। बच्ची ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने उसके साथ 24 अप्रैल को दुष्कर्म किया था और उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी।

    पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बच्ची के साथ पहले भी अक्टूबर 2018 से जनवरी 2019 तक संगम विहार में उसके घर में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया गया था। इस घटना की एफआइआर भी दर्ज कराई है।

    आयोग की सदस्य वंदना सिंह ने बताया कि बच्ची फिलहाल एक सरकारी अस्पताल में भर्ती है। स्वाति मालीवाल ने 22 अगस्त को अस्पताल का दौरा किया और लड़की और उसके परिवार से मुलाकात की है।

    रिपोर्ट इनपुट- रीतिका