Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rakhi 2020: राखियों की बिक्री बढ़ी तो दुकानदारों के चेहरों पर आई मुस्कान

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 02:08 PM (IST)

    Rakhi 2020 करोलबाग कनाट प्लेस जनपथ बाजार और पालिका बाजार समेत कई बाजारों में पर्व को लेकर खरीदारी का दौर चल रहा है। बाजार में पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध है।

    Hero Image
    सदर बाजार और करोलबाग में सज गई राखियों और उपहार की दुकानें।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बहन-भाई के अटूट स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार में अब चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में इसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। सदर बाजार में खरीदारों की भीड़ को देखकर दुकानदार भी उत्साहित हैं। बहनें अलग-अलग डिजाइन की रंग-बिरंगी राखियां खरीद रही हैं। इसमें कोई सादे धागे वाली राखी तो कोई ऊं, नग, तुलसी और रेशम के धागे से बनी राखी पसंद कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह भाई भी रक्षाबंधन पर बहनों के लिए उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं । इसमें लोग सोने-चांदी के आभूषण, सूट, साड़ी और चाकलेट समेत कई चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। करोलबाग, कनाट प्लेस, जनपथ बाजार और पालिका बाजार समेत कई बाजारों में पर्व को लेकर खरीदारी का दौर चल रहा है। बाजार में पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध है ।

    दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में और बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। बाजारों में मिठाइयों की दुकानें भी सजी हुई हैं। करोलबाग बाजार में राखी की दुकान लगाने वाले रमेश ने बताया कि कोरोना महामारी के दो वर्ष बाद हर कोई इस बार उत्साह के साथ खरीदारी कर रहा है। यह सब देखकर काफी अच्छा लग रहा है।

    सदर बाजार के दुकानदार मोहित ने बताया कि बाजार में विभिन्न प्रकार की राखियां आई हैं। इस बार लाइट वाली नई राखी आई है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। ज्यादातर महिलाएं सादे धागे वाली राखियां खरीद रही हैं। बच्चों में छोटा भीम और म्यूजिकल राखी का क्रेजबच्चों के लिए भी बाजार में विभिन्न तरह की राखियां आई हैं, जिन पर मिक्की माउस और छोटा भीम बना हुआ है। म्यूजिकल राखी को बच्चे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इनकी कीमत 100 रुपये से शुरू है।

    दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक