Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता को नाैकरी से निकाला तो बेटे ने बदला लेने के लिए फैक्टरी में की चोरी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 07:44 PM (IST)

    पुलिस ने मंगलवार को विक्की को दबोचा इसके बाद एक-एक कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान विक्की ने बताया कि जिस फैक्टरी में उसने चोरी की वहां उसके पिता पिछले बीस साल से नौकरी करते थे।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपित। फोटो -जागरण

    नई दिल्ली [भगवान झा]। पिता को बेइज्जत करके फैक्टरी से निकालना बेटे को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने फैक्टरी में सेंध लगाकर लाखों रुपये का माल उड़ा लिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात की मदद से मुंडका थाना पुलिस आरोपित तक पहुंचने में कामयाब हुई। आरोपित बेटे की पहचान विक्की उर्फ शिवा (23) के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपित के चार और साथी अक्षय (26), गोविंद (21), कृष्ण उर्फ काकू (23) व धर्मेंद्र (39) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल ग्रामीण सेवा, दो मोबाइल फोन और लाखों रुपये के चोरी किये गये सामान भी बरामद कर लिया है। इसमें एक कंप्यूटर का मानिटर, सीपीयू, 32 इंच का एलसीडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे व उसके पुर्जे, तीन व्यावसायिक सिलेंडर आदि सामान शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंडका इलाके की फैक्टरी में चोरी की मिली सूचना

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परमिंदर सिंह ने बताया कि रविवार को मुंडका इलाके की एक फैक्टरी में लाखों रुपये के सामान की चोरी की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने फैक्टरी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो कुछ युवक ग्रामीण सेवा से आते-जाते दिखाई दिए। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि विक्की नामक युवक आरटीवी बस चलाता है।

    विक्की के पकड़ाते ही पकड़े गए सभी आरोपित

    पुलिस ने मंगलवार को विक्की को दबोचा, इसके बाद एक-एक कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान विक्की ने बताया कि जिस फैक्टरी में उसने चोरी की, वहां उसके पिता पिछले बीस साल से नौकरी करते थे। चोरी का आरोप लगाकर उसके पिता को फैक्टरी से बेइज्जत कर निकाल दिया गया। इसका बदला लेने के लिए विक्की ने फैक्टरी में चोरी की योजना बनाई। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।