दिल्ली और आसपास के शहरों में अगस्त में कब-कब है ड्राई डे, नोट करें दिन और तारीख
Dry Day In August 2022 दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में इस बार अगस्त महीने में आधा दर्जन त्योहार हैं। वहीं जहां तक ड्राइ डे की बात है तो सभी राज्यों में शराब की दुकानों के बंद होने के दिनों में कमी की गई है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। अगस्त महीने में आधा दर्जन त्योहार मनाए जाएंगे। इसकी शुरुआत आगामी 9 अगस्त को मुहर्रम से हो रही है। इसके बाद रक्षा बंधन और जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे अहम त्योहार भी मनाए जाएं। इन त्योहारों पर स्कूलों और बैंकों में तो अवकाश रहेगा, साथ ही शराब की दुकानें भी बंद रहेंगीं। हालांकि, पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार ड्राइ डे की संख्या भी घटी है।
ऐसे में अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं, यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में ड्राइ डे की तारीखों को नोट कर लीजिए और यह भी जान लीजिए की दिल्ली-एनसीआर में कहां-कहां पर शराब की दुकान बंद रहेगी अथवा कहां पर खुली रहेगी।
दिल्ली-एनसीआर में अगस्त में सिर्फ एक दिन बंद रहेगी दुकान
आगामी 15 अगस्त को ड्राइ डे है। इस तारीख पर दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं, पूरे अगस्त महीने में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मुहर्रम त्योहारों पर भी दिल्ली में शराब की दुकान बंद नहीं होगी। यही हाल दिल्ली के साथ यूपी और हरियाण का भी है।
दरअसल, दिल्ली सरकार की नई शराब नीति 2021-22 में साल में 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही शराब की दुकानें बंद रखने का निर्णय हुआ है। ऐसे में दिल्ली में अगस्त महीने में सिर्फ 15 अगस्त को ही शराब की दुकानें बंद होंगी, बाकी त्योहारों पर नहीं।
ड्राइ डे पर शराब की दुकान खोली तो हो सकती है जेल
ड्राइ डे पर शराब का बिक्री और खरीद नहीं होती है। ड्राइ डे पर शराब की दुकानें खोलने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। इसके तहत शराब का ठेका रद करने का भी प्रावधान है और लाइसेंस धारक को जेल भेजा जा सकता है।
अगस्त महीने में त्योहार और ड्राइडे
तारीख दिन त्योहार/दिवस
- 09 अगस्त (मंगलवार) मुहर्रम
- 15 अगस्त (सोमवार) स्वतंत्रता दिवस
- 19 अगस्त (शुक्रवार) जन्माष्टमी
- 31 अगस्त (बुधवार) गणेश चतुर्थी
गौरतलब है कि दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी सिर्फ स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को ही ड्राइ डे होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।