Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Forecast: आखिर कब खत्म होगा दिल्ली-एनसीआर में लू और भीषण गर्मी का ग्रहण? पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 02:18 PM (IST)

    Delhi Mausam News Update रविवार से लेकर मंगलवार तक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह भीषण गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के आसार हैं।

    Hero Image
    Weather Forecast: आखिर कब खत्म होगा दिल्ली-एनसीआर में लू और भीषण गर्मी का ग्रहण? पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। अब से कुछ घंटों बाद शनिवार रात 12 बजकर 15 मिनट से साल का पहला ग्रहण लगेगा, जो सूर्य ग्रहण के रूप में होगा। यह ग्रहण 4 बजकर 8 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। इस बीच भीषण गर्मी और लू के 'ग्रहण' का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कब राहत मिलेगी? इसकी भी भविष्यवाणी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से कर दी गई है। अगले 3 दिन तक भीषण गर्मी और लू से कोई राहत नहीं मिलेगी, लेकिन मंगलवार-बुधवार को सक्रिय हो रहे पश्चिमी से दिल्ली-एनसीआर के मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर IMD की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, आगामी 3 मई तक लोगों को भीषण गर्मी और लू के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, 2-3 मई के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 4-5 मई को दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा के एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले कुछ दिन तक भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान अधिकत तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।

    दिल्ली में 71 साल में दूसरी बार सबसे गर्म रहा अप्रैल

    दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी से इंसान तो इंसान पशु-पक्षी और जानवर तक बेहाल हैं। दिल्ली में शुक्रवार को स्पोर्ट्रस कांप्लेक्स इलाके में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दरअसल,, बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली में अप्रैल महीने में इस बार औसत तापमान 40.20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो 12 साल में सर्वाधिक है, जबकि 71 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा है।

    3 मई तक भीषण गर्मी और लू के चपेट में रहेगा दिल्ली-एनसीआर

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण लू चल रही है। तेज धूप के बीच ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से आग बरस रही है। वहीं, लू की चपेट में आने के चलते बड़ी संख्या में लोग अस्पताल की चपेट में भी आ रहे हैं। शनिवार को IMD की ओर से आरेंज अलर्ट जारी है।

    मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को तेज धूप, भीषण गर्मी और हीट वेव से राहत नहीं मिलने वाली है।  जहां एक मौसम विभाग की ओर शनिवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी है तो इसके बाद रविवार व सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन मंगलवार को भी गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी।