Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nautapa 2023: शुरू होने वाला है नौतपा, प्रचंड गर्मी वाले इन 9 दिनों का क्या है मानसून से कनेक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 23 May 2023 08:30 AM (IST)

    Nautapa 2023 इस साल 25 मई से 2 जून तक नौतपा होगा। नौतपा के दिनों में जहां तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहता रहा है वहीं इस बार इसकी तुलना में सात से आठ डिग्री तक कम रह सकता है।

    Hero Image
    Nautapa 2023: शुरू होने वाला है नौतपा, प्रचंड गर्मी वाले इन 9 दिनों का क्या है मानसून से कनेक्शन

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। लगातार बदल रहे मौसम के बीच इस बार नौतपा में बारिश होगी। सबसे गर्म माने जाने वाले इन नौ दिनों में भी गर्मी तो होगी, मगर चुभन अपेक्षाकृत कम रहेगी। लू की संभावना न के बराबर है, तापमान अपेक्षाकृत कई डिग्री कम रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से शुरू होगा नौतपा?

    गुरुवार को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा, जो नौ जून तक रहेगा। ज्योतिषविदों के अनुसार, नौतपा के दौरान गर्मी जितनी भीषण पड़ती है, बारिश उतनी ही अच्छी होती है। नौतपा में सूर्य की तेज किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं, जिससे धरती का तापमान तेजी से बढ़ता है। लेकिन, मौसमी गतिविधियों के चलते इस बार नौतपा में भी अलग हालात रहेंगे।

    इस बार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व राजस्थान के ऊपर अपर साइक्लोनिक सिस्टम बनने से 23 से 27 मई के बीच दिल्ली सहित उत्तर भारत के लगभग सभी हिस्सों में ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी। धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। अगले कई दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है।

    44 से 45 डिग्री तक रहता रहा है तापमान

    नौतपा के दिनों में जहां तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहता रहा है, वहीं इस बार इसकी तुलना में सात से आठ डिग्री तक कम रह सकता है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के प्रधान विज्ञानी डॉ. जेपीएस डबास ने बताया कि मौसम के इस बदलाव से फसल को हानि पहुंचाने वाले कीड़े नहीं मर पाएंगे। इससे गन्ने, धान व सब्जियों की फसल को नुकसान होगा।

    लू नहीं चलने से कम हो रही आम, खरबूजे और तरबूज में मिठास

    लू नहीं चलने से आम, खरबूजे और तरबूज में मिठास कम हो रही है। ज्यादा गर्मी न पड़ने पर मच्छर भी नहीं मर पाएंगे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन का असर इन नौ दिनों पर भी पड़ा है। नौतपा अमूमन मई के अंतिम सप्ताह से जून के पहले सप्ताह के दौरान ही पड़ता है। दिल्ली के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2020, 2021 और 2022 में भी इन दिनों में अधिक गर्मी नहीं पड़ी।

    वहीं, इस संबंध में स्काईमेट वेदर (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि फिलहाल भले ही अच्छी गर्मी पड़ रही है, लेकिन बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ और अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का जो असर देखने को मिलेगा, उससे स्थितियां बदल जाएंगी।

    अभी जो तापमान 45 के पार जा रहा है, वह घटकर 36-37 डिग्री तक आ जाएगा। अभी अगले कुछ दिन उस स्तर की गर्मी पड़ने की कोई संभावना नहीं लग रही, जिसके लिए नौतपा जाना जाता है।