Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मिश्री जैसा दिखने वाला ड्राई आइस, जिसे गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में खाकर लोगों के मुंह से निकलने लगा खून

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 01:34 PM (IST)

    गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर के नाम पर दी गई ड्राई आइस खाते ही जिस तरह से लोगों के मुंह से खून निकलने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं उसके बाद से ही ड्राई आइस शब्द लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं छोटे-छोटे आकार की मिश्री सी दिखने वाली ड्राई आइस क्या होती है और यह किस लिए होती है इस्तेमाल...

    Hero Image
    क्यों जानलेवा है ड्राई आइस एक्सपर्ट ने बताया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित सफायर 90 ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के नाम पर महिला वेटर ने गलती से ग्रेटर नोएडा से आए पांच लोगों को ड्राई आइस क्यूब दे दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे खाते ही सभी लोगों के मुंह से खून निकलने लगा और देखते ही देखते सबकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

    मिश्री सी दिखने वाली छोटे-छोटे आकार की ऐसी चीज जिसे अगर गलती से भी खा लिया जाए तो जान भी गंवानी पड़ सकती है। आइए जानते हैं आखिर क्या होती है ड्राई आइस और यह किस लिए होती है इस्तेमाल...

    क्या होता है ड्राई आइस

    ड्राई आइस क्यूब कार्बन डाई ऑक्साइड का सॉलिड फार्म होता है। अगर देखेंगे तो यह बिल्कुल मिश्री जैसा लगता है और किसी को भी धोखा हो सकता है कि यह खाने की मीठी मिश्री है।

    इन कामों में होता है ड्राई आइस का इस्तेमाल

    जो पैकेट माउथ फ्रेशनर के रूप में गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में लोगों को खाने के बाद दिया गया, उस पैकेट को डॉक्टर को दिखाया गया तो उन्होंने उसे ड्राई आइस बताया।

    आर्वी अस्पताल के डॉ. स्पर्श गुप्ता के अनुसार यह जानलेवा एसिड है। इसके सेवन से जान भी जा सकती है। ड्राई आइस ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड होता है। इसका तापमान -80 डिग्री तक होता है।

    इसका उपयोग वैक्सीन को ठंडा करने, मांस को ठंडा रखने और जमने, रक्त और ऊतक के नमूने के संरक्षण, धातुओं के ताप उपचार के लिए होता है। घटनाओं या मंचीय प्रस्तुतियों में कोहरा जैसे विशेष प्रभाव पैदा करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

    ड्राई आइस खाना तो दूर छूना भी नहीं चाहिए

    ड्राई आइस हमारी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है, इसलिए इसे खाना तो दूर छूना भी नहीं चाहिए।