Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP-बिहार के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आनंद विहार-कामाख्या के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 15 Feb 2024 08:13 PM (IST)

    यूपी और बिहार जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार और कामाख्या के मध्य एक जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है।02526 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल आनंद विहार से 18 फरवरी से 31 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02525 16 फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

    Hero Image
    आनंद विहार-कामाख्या के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। होली पर यूपी और बिहार जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार और कामाख्या के मध्य एक जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर होकर चलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल आनंद विहार से 18 फरवरी से 31 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को संध्या 05:20 बजे खुलकर सोमवार को 04:42 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 05:53 बजे बक्सर, 06:50 बजे आरा, 07:20 बजे दानापुर, 07:40 बजे पाटलिपुत्र, 08:40 बजे हाजीपुर, 10:20 बजे बरौनी, 10:58 बजे बेगूसराय, 11:35 बजे खगड़िया, दोपहर 12:35 बजे नवगछिया, 02:50 बजे कटिहार रुकते हुए मंगलवार की अल सुबह 03:40 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ेंः Farmers Protest: टीकरी बॉर्डर पर आवाजाही में लोगों को मिली ढील, रोड के बीच हटाई गई एक बैरिकेड 

    सुबह आनंद विहार पहुंचेगी ट्रेन

    वापसी में ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल कामाख्या से 16 फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10:45 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को सुबह 11:05 बजे कटिहार, 12:05 बजे नवगछिया, दोपहर 01:12 बजे खगड़िया, 01:50 बजे बेगूसराय, 02:35 बजे बरौनी, संध्या 04:15 बजे हाजीपुर, 05:10 बजे पाटलिपुत्र, 17.40 बजे दानापुर स्टेशन पर रुकते हुए रविवार को सुबह 08:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

    ट्रेन में होंगे ये कोच

    इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच कोच, वातानुकूलित तृतीय इकानोमी श्रेणी के पांच कोच, शयनयान श्रेणी के चार कोच तथा साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, दो महीने में तैयार हो जाएगा एक और गोल्फ कोर्स; क्लब हाउस में होंगी कई सुविधाएं