Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना, कई इलाकों में हो रही बारिश; NCR में निकली धूप

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 06:16 AM (IST)

    देश के अन्य हिस्सों में भले ही इस बार मानसून की वर्षा ज्यादा हो या कम लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में इसके सामान्य स्तर से अधिक ही रहने के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में 206 प्रतिशत अप्रैल में 23 एवं मई में 262 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इस माह की बात करें तो मंगलवार यानी 21 जून तक यह सामान्य से 47 प्रतिशत कम है।

    Hero Image
    Weather Update: दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना, कई इलाकों में हो रही बारिश; NCR में निकली धूप

    नई दिल्ली, संजीव गुप्ता। दिल्ली में मानसून से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को शुरू हुआ बारिश को दौर गुरुवार को भी जारी रहा। दिल्ली के की इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है। दिल्ली में मानसून पूर्व की रिकार्ड बरसात ने मानसून के भी बेहतर ही रहने की संभावना जगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के अन्य हिस्सों में भले ही इस बार मानसून की वर्षा ज्यादा हो या कम, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में इसके सामान्य स्तर से अधिक ही रहने के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में 206 प्रतिशत, अप्रैल में 23 एवं मई में 262 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

    इस माह की बात करें तो मंगलवार यानी 21 जून तक यह सामान्य से 47 प्रतिशत कम है। लेकिन अभी इस माह के नौ दिन शेष हैं। इसमें भी 25 और 26 जून को फिर अच्छी बरसात होने की संभावना है। ऐसे में इस महीने में भी वर्षा सामान्य से अधिक हो सकती है।

    मानसून में वर्षा कम होगी या ज्यादा, अभी प्रामाणिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन राजधानी में मानसून सामान्य जरूर रह सकता है। ये भी हो सकता है कि किसी माह में यह कम हो जाए और किसी माह में ज्यादा, लेकिन समग्र तौर पर सामान्य से अधिक हो जाए। (महेश पलावत, उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन), स्काईमेट वेदर )