Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर शुरू हुई बारिश, ऑफिस जाने वाले जलभराव और जाम से परेशान
दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन जलभराव का खतरा भी बढ़ गया है। बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण कई शहरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और हरियाणा में सड़कें भी धंस गईं थीं जिससे यातायात बाधित हुआ। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में आज (गुरुवार) को भी बारिश हो रही है। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जलभराव का खतरा भी मंडरा रहा है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में अच्छी बारिश हुई थी, जिस वजह से कई शहरों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई थी।
वहीं, हरियाणा में तो कई जगहों पर सड़कें भी धंस गई थीं, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। उधर, हाईवे पर भीषण जाम लगने से भी लोगों को काफी दिक्कत हुई थी।
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूर्वानुमान में यलो अलर्ट जारी किया था। दोपहर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया। शाम को सात बजे रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। हैरत की बात यह कि रेड अलर्ट जारी होने से पूर्व ही विभिन्न इलाकों में तेज वर्षा शुरू हो गई थी। जबकि रेड अलर्ट जारी हो जाने के बाद वर्षा की तीव्रता कम हो गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के भी आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।