Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, फिर बढ़ी ठिठुरन; मौसम विभाग ने कही ये बात
सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबादी हुई। इसके चलते ठंड ने दोबारा से करवट ले ली है। इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबादी हुई। इसके चलते ठंड ने दोबारा से करवट ले ली है। इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि आने वाले एक दो दिन में तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की भी आशंका है।
गौरतलब है कि रविवार को मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदलने का अनुमान जारी किया था। यह भी कहा गया था कि इससे तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
चंडीगढ़ से फरीदाबाद तक का मौसम बदला
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बारिश की हल्की बौछार हुई, इसके बाद से पूरे शहर की बिजली आपूर्ति करीब रात दो बजे से अब सुबह चार बजे तक ठप है। वहीं, बारिश से चंडीगढ़ से फरीदाबाद तक का मौसम बदल गया है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) February 19, 2024
(Visuals from Kartavya Path, shot at 2:55 am) pic.twitter.com/1KwS1BcgzR
पहाड़ों पर पूरा असर
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पहाड़ों पर तो पश्चिमी विक्षोभ का पूरा असर है और वहां बर्फबारी व वर्षा दोनों जारी हैं। जबकि दिल्ली में तेज हवा के चलते बादल ही उड़ गए तो वर्षा भी नहीं हो पाई।
दिल्ली में कितना रहा तापमान
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 28.2 डिग्री जबकि न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री अधिक 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे अधिक है। हवा में नमी का स्तर 83 से 44 प्रतिशत रहा। पालम दिल्ली का सर्वाधिक गर्म इलाका रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री रिकार्ड हुआ।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बूंदाबांदी होने की संभावना बस एक दो जगह ही है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 12 डिग्री रह सकता है। इसके बाद आने वाले पांच छह दिनों में भी वर्षा की कोई संभावना नहीं लग रही। तापमान कमोबेश इतने ही बना रहेगा, जितना फिलहाल चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।