Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Update: सुबह, दोपहर और शाम... तीनों पहर बदला-बदला रहेगा मौसम, दिल्ली-NCR में जानें सर्दी को लेकर पूर्वानुमान

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 05:00 AM (IST)

    राजधानी में रविवार को आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के पास सुबह में छह घंटे घना कोहरा रहा। इस दौरान न्यूनतम दृश्यता महज 50 मीटर रही। इससे 244 उड़ानें प्रभावित हुईं। सुबह साढ़े नौ बजे के बाद दृश्यता में सुधार हुआ। सुबह के वक्त पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम होने से ठंड भी रही लेकिन दिन में आकाश साफ होने और तेज धूप निकलने से ठंड से राहत रही।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR में जानें कोहरा और सर्दी को लेकर पूर्वानुमान

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में रविवार को आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के पास सुबह में छह घंटे घना कोहरा रहा। इस दौरान न्यूनतम दृश्यता महज 50 मीटर रही। इससे 244 उड़ानें प्रभावित हुईं। सुबह साढ़े नौ बजे के बाद दृश्यता में सुधार हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह के वक्त पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम होने से ठंड भी रही लेकिन दिन में आकाश साफ होने और तेज धूप निकलने से ठंड से राहत रही। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह हल्का कोहरा होगा। दिन में आकाश साफ रहेगा। बाद में शाम को आकाश में हल्के बादल छा सकते हैं।

    अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बुधवार को हल्की वर्षा या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

    कितना रहा तापमान

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। आईजीआई एयरपोर्ट के पास तड़के साढ़े तीन बजे से लेकर सुबह साढ़े नौ बजे तक घना कोहरा होने के कारण दृश्यता 50 मीटर रही।

    इससे 41 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने और 203 घरेलू उड़ानें विलंब हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक अभी सुबह व शाम के वक्त ठंड बना रहेगा लेकिन दिन में 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा।