Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, चल रही तेज हवाएं; गर्मी से मिली राहत
दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम बदल गया। दिन में तेज धूप के बाद शाम को तेज हवाओं और हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिली। रविवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो औसत से कम है। पिछले 24 घंटों में 13 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने हवा और बारिश का पूर्वानुमान जताया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन में चिलचिलाती धूप रहने के बाद शाम को तेज हवाएं चलने लगी। इससे दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार को हवा चलने के साथ-साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 1.7 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 1.8 डिग्री कम है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 13 मिमी बारिश हुई, जिसे शनिवार सुबह 8:30 बजे से रविवार सुबह 8:30 बजे तक मापा गया।
सापेक्षिक आर्द्रता 74 प्रतिशत से 34 प्रतिशत के बीच रही
रविवार को राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता 74 प्रतिशत से 34 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।