Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश; यूपी के कई इलाकों में आंधी-तूफान
दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज आंधी-तूफान की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही यूपी के मेरठ जेवर में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। फरीदाबाद में भी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में एक दिन पहेल ही आज के लिए आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया था।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
वीडियो शास्त्री भवन से है। pic.twitter.com/WotzKrhAfb
मौसम विभाग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए शनिवार को ही बारिश और तूफान के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और मौसम विभागन ने पहले ही रात 10.30 बजे से 12.30 बजे के बीच 60-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएँ चलने की चेतावनी दी थी।
फरीदाबाद में तेज बारिश
फरीदाबाद में भी तेज बारिश हो रही है। यहां तेज हवाओं के कारण खंभे गिर पड़े हैं जिस वजह से बत्ती ठप हो गई है।
यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश
मेरठ और जेवर में तेज बारिश हो रही है। पहले तेज आंधी-तूफान आया और अब तेज बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में लू से राहत, हिमाचल और पंजाब में अलर्ट जारी; महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश
बुधबार को उखड़ गए थे पेड़
बुधवार शाम को दिल्ली और एनसीआर में आए तूफान में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई - जिनमें से दो दिल्ली में और इतने ही गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में मारे गए। तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया, पेड़ उखड़ गए और खंभे गिर गए। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।