Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Supply: दिल्लीवाले ध्यान दें, कई इलाकों में 18 घंटे नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने दी जानकारी

    Updated: Wed, 25 Sep 2024 09:27 AM (IST)

    Delhi Water Shortage अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यह जानकारी आपके काम की है। दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ने बुधवार को कई इलाकों में पानी की सप्लाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। फाइल फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Water Supply : राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

    दिल्ली जल बोर्ड ने घोषणा की है कि रखरखाव कार्य के कारण उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। परेशानी से बचने के लिए जल बोर्ड ने लोगों को पानी पहले से भरकर रखने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभावित क्षेत्रों में रोहिणी सेक्टर-9, सेक्टर-11, सेक्टर-13, सेक्टर-16, सेक्टर-17, ईएसआई अस्पताल, रिठाला गांव और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। हैदरपुर वाटर वर्क्स-II से 1100 मिमी व्यास वाली रोहिणी जल मुख्य लाइन पर इंटरकनेक्शन काम होने के कारण 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से 26 सितंबर को सुबह 4 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

    इन इलाकों में भी आज नहीं आएगा पानी

    नांगलोई के निलोठी मोड़ के पास पानी की पाइपलाइन में रिसाव की मरम्मत के कारण बुधवार को पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। निलोठी मोड़ के पास जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) नांगलोई से निकलने वाली 1000 मिमी व्यास की पाइपलाइन में रिसाव की समस्या है।

    • मोहन गार्डन
    • बापरोला गांव
    • बक्करवाला गांव
    • दिचाऊं
    • मकसूदाबाद
    • लक्ष्मी गार्डन
    • वीरेंद्र मार्केट
    • बजरंग एन्क्लेव
    • उजवा
    • दौलतपुर 

    दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, इलाकों में बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी।