Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: सपा सांसद राम गोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, लोगों ने गोद में उठाकर कार में बैठाया, बोले- मैं सुबह 4 बजे से...

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 11:26 AM (IST)

    राजधानी में देर रात से मूसलाधार बारिश (Delhi Rain) हो रही है। पूरी राजधानी अभी जलमग्न है। ऐसे में सड़कों पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई। दफ्तर आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा। यह तस्वीर थी समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव की।

    Hero Image
    Ram Gopal Yadav video: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के दिल्ली आवास में भरा पानी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी अभी बारिश में डूबी है। सुबह से ही लोगों को भारी परेशानी हो रही है। स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों के लिए बारिश ने आफत खड़ी कर दी है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल यादव के सरकारी आवास में भरा पानी

    दरअसल, यह वीडियो समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव की है। सपा सांसद राम गोपाल यादव को उनके स्टाफ के सदस्य और अन्य लोग उनकी कार तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं क्योंकि उनके आवास के आसपास का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

    नालों की सफाई होती तो ऐसी स्थिति कभी नहीं होती-यादव

    जिसके बाद राम गोपाल यादव ने बातचीत में कहा कि एनडीएमसी तैयार नहीं है। बारिश देर से हुई, फिर भी उन्होंने नालों की सफाई नहीं की। अगर नालों की सफाई हो गई तो ऐसी स्थिति कभी नहीं होगी।

    नीति आयोग के सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री , अन्य मंत्री, नौसेना एडमिरल, जनरल यहां रहते हैं। लेकिन जब पानी भर जाता है तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है। आप देख सकते हैं कि संसद जाने के लिए मुझे क्या करना पड़ा, मैं सुबह 4 बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं , पानी हमारे आवासों में घुस गया है।

    यह भी पढ़ें: Heavy Rain in Delhi: जलजमाव को लेकर LG सक्सेना ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द; दिए कई निर्देश