Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water Crisis in Delhi: आज और कल दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई वजह

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 10:37 AM (IST)

    दिल्ली में पानी की किल्लत फिर से बढ़ने वाली है। डीडीए फ्लैट्स मुनिरका को पानी की आपूर्ति करने वाले डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर फ्लो मीटर लगाया जाना है जिसकी वजह से 18 और 19 सितंबर को साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। प्रभावित इलाकों में ग्रीन पार्क सफदरजंग एनक्लेव एसडीए हौज खास मुनिरका किशनगढ़ मस्जिद मोड़ इलाके शामिल हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के इन इलाकों में 18-19 सितंबर को नहीं आएगा पानी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पानी की आपू्र्ति फिर बाधित रहने की खबर है। दरअसल, डीडीए फ्लैट्स मुनिरका को पानी की आपूर्ति करनेवाले डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर फ्लो मीटर लगाया जाना है, जिसकी वजह से पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि 18 और 19 सितंबर को साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। फ्लो मीटर लगाने का काम खत्म होने के बाद इसकी आपूर्ति हो सकेगी।

    दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

    दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने बताया कि फ्लो मीटर लगाए जाने की वजह से दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क के आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह 10 बजे से रात बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसके बाद गुरुवार सुबह को भी जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

    दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्लीवासियों से कहा कि इस असुविधा से बचने के लिए पानी पहले से स्टोर कर रख लें। इसके अलावा वाटर इमरजेंसी नंबर 9650291442 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

    इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

    इसके अतिरिक्त केंद्रीय कंट्रोल रूम 1916, 18001037232 (टोल फ्री), आरके पुरम के लिए 011-26193218, ग्रेटर कैलाश- 011-29234746, 29234747, वसंत कुंज- 011-26137216 और वसंत विहार- 011-47688915, 47688914, 47688905 पर भी संपर्क कर टैंकर मंगवा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: क्या समय से पहले होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव? इस्तीफे की घोषणा के बाद केजरीवाल ने कर दी बड़ी मांग