दक्षिणी दिल्ली में जल संकट से निजात पाने की तैयारी, नई योजना लाएगी राहत
दक्षिणी दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम और दिल्ली जल बोर्ड विशेषज्ञों की मदद से योजना बनाएंगे। दक्षिणी दिल्ली जिला विकास समिति से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू होगा। संगम विहार अंबेडकर नगर जैसे इलाकों में पानी की किल्लत है जिसके समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।

शनि पथौली, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में लोगों को पानी और सीवर की समस्या से राहत दिलाने के लिए जल्द ही एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड समेत संबंधित विभाग के अधिकारी विशेषज्ञों की मदद से एक सुनियोजित योजना बनाएंगे।
इस प्रोजेक्ट को दक्षिणी दिल्ली जिला विकास समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। यहां से अनुमति मिलने के बाद प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू कर दिया जाएगा। दक्षिणी दिल्ली की पॉश कॉलोनियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल और सीवर की बड़ी समस्या है।
कई इलाकों में गर्मी के दिनों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो जाती है। क्षेत्रवासियों को मजबूरन निजी टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। इसके अलावा कई साल पुरानी होने के कारण सीवर लाइन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण गलियों में सीवर का गंदा पानी भरा रहता है।
कई जगहों पर सीवर का पानी लोगों के घरों में भी जाता है। इन समस्याओं के समाधान के लिए एक सुनियोजित योजना के तहत प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारी समाधान के लिए विशेषज्ञों की राय लेकर प्लान बनाएंगे। फिर सभी की रिपोर्ट प्रोजेक्ट में शामिल की जाएगी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया मुद्दा
हाल ही में दक्षिणी जिला विकास समिति की बैठक हुई। इसमें समिति के अध्यक्ष महरौली विधायक गजेंद्र सिंह यादव, संगम विहार विधायक चंदन चौधरी, मालवीय नगर विधायक सतीश उपाध्याय, जिला डीएम एम चैतन्य, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, बीएसईएस समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पानी और सीवर की समस्या को प्रमुखता से उठाया। अधिकारियों से चर्चा के बाद अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने दक्षिणी जिले के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
इन इलाकों में है पानी और सीवर की गंभीर समस्या
दक्षिणी दिल्ली में गर्मी शुरू होते ही इंटरनेट मीडिया पर पानी की किल्लत के वीडियो प्रसारित होने लगते हैं। इनमें लोग पानी के टैंकरों के पीछे भागते और उन पर चढ़ते नजर आते हैं।
जिले में संगम विहार, संजय कॉलोनी, अंबेडकर नगर, फतेहपुर बेरी, देवली, आरके पुरम, छतरपुर, आयानगर, महरौली, पुष्प विहार, अर्जुन नगर, दक्षिणपुरी समेत अन्य जगहों पर पानी और सीवर की गंभीर समस्या है।
इनमें से कई जगहों पर 20 से 30 साल पुरानी सीवर लाइन है। अभी तक एक-दो जगहों पर ही सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ है।
तय समय में पूरा करना होगा काम
इस प्रोजेक्ट के तहत पानी और सीवर की समस्या को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। इसमें अलग-अलग काम शुरू करने से लेकर खत्म करने तक का समय तय किया जाएगा। संबंधित विभाग या एजेंसी को उसी समय सीमा में काम पूरा करना होगा।
-गजेंद्र सिंह यादव, अध्यक्ष, दक्षिणी दिल्ली जिला विकास समिति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।