Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 30 फीट लंबी दीवार गिरने से चालक घायल, मौके पर मौजूद छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक 30 फीट लंबी दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक कार चालक घायल हो गया और पांच गाड़ियां व एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दीवार वन विभाग और टाटा टेलीकॉम द्वारा बनाई गई थी।

    Hero Image
    30 फीट लंबी दीवार गिरने से चालक घायल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दक्षिणी जिले के ग्रेटर कैलाश इलाके में शुक्रवार सुबह 30 फीट लंबी दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया और पांच गाड़ियां और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

    उपायुक्त अंकित चौहान के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10:43 बजे सूचना मिली कि ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के आर ब्लाक में दीवार गिर गई है। खबर मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि करीब 30 फीट लंबी दीवार गिरी थी। काफी लंबी इस दीवार का रखरखाव वन विभाग व टाटा टेलिकाम मिलकर करते हैं।

    घटना में एक चालक घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में घायल की पहचान मनोज के रूप में हुई है। घटना के समय मनोज कार की सफाई कर रहे थे। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    वहीं, गार्ड संजीव कुमार आर्य ने बताया कि वह हादसे के समय मौके पर मौजूद थे। सुबह करीब 10:30 बजे वह दीवार की तरफ बैठने जा रहे थे, तभी अचानक दीवार तेज आवाज के साथ गिर गई। देखते ही देखते कई वाहन मलबे के नीचे दब गए।

    संजीव की मानें तो यह दीवार काफी पुरानी हो चुकी थी और लंबे समय से जर्जर हालत में थी। उन्होंने बताया कि दीवार गिरते ही वह एक साइड में हो गए।

    इस बीच उन्होंने मनोज को दबे हुए देखकर शोर मचाया। संजीव ने बताया कि घटना में पांच कार और एक बाइक को भारी नुकसान पहुंचा है। दीवार गिरते ही वहां खड़े दो पेड़ भी टूटकर रास्ते में गए।