Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली : लॉकडाउन में हर दिन 250 से ज्‍यादा कुत्‍तों को खाना खिला रही एनजीओ

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2020 06:06 PM (IST)

    सोमवार शाम को देखने को मिली जिसमें एनजीओ के कई कार्यकर्ता कनॉट प्‍लेस में करीब 250 से ज्‍यादा कुत्‍तों को खाना खिलाते दिखे।

    दिल्‍ली : लॉकडाउन में हर दिन 250 से ज्‍यादा कुत्‍तों को खाना खिला रही एनजीओ

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। दिल्‍ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में सड़क पर घूमने वाले बेसहारा जानवरों को खाने- पीने की दिक्‍कतें हो रही हैं। ऐसे में दिल्‍ली की कई एनजीओ आगे आकर नेक काम कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एनजीओ के कई कार्यकर्ता कनॉट प्लेस में स्‍ट्रीट डॉग्‍स को खाना खिलाते देखे जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही एक तस्‍वीर सोमवार शाम को देखने को मिली जिसमें एनजीओ के कई कार्यकर्ता कनॉट प्‍लेस में करीब 250 से ज्‍यादा कुत्‍तों को खाना खिलाते दिखे। इन्‍होंने बताया कि हम हर दिन यहां कुत्‍तों को खाना खिलाने के लिए आते हैं। लगभग 250 कुत्‍तों का खाना लेकर हम यहां आते हैं। लॉकडाउन के कारण कुत्‍तों को खाना नहीं मिलने के कारण कई जगह इनके उग्र होने की खबरें मिल जाती हैं।

    बता दें कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से कई इलाकों में लोग कुत्‍ते के उग्र होने की चर्चा कर रहे हैं। इसके कारण में उनका भूखा होना सबसे बड़ी वजह सामने आ रहा है। वहीं यह भी बात सामने आई है कि पहले होटल या घरों से बाहर लोग आकर खाने-पीने का सामान उन्‍हें देते थे जो अब पूरी तरह से बंद हो गया है। लॉकडाउन ने सभी लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। इसलिए यह मामले ज्‍यादा सामने आ रहे हैं कि कुत्‍ते बाइक सवार को आते-जाते ज्‍यादा परेशान करते हैं। 

    बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना के कारण लॉकडाउन है मगर हर दिन नए मरीज सामने आते ही जा रहे हैं। अभी तक कुल मरीजों की संख्‍या 1154 पहुंच गई है। इधर, दिल्‍ली पुलिस के कमिश्‍नर एसएन श्रीवास्‍तव ने बताया कि लोग अगर बिना कारण बाहर निकले तो उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। मामले भी दर्ज किए जा सकते हैं। कोर्ट में मामला जाएगा तो सजा मिल सकती है।