Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी; दिल्ली के IGI एयरपोर्ट लौटा

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 11:49 PM (IST)

    कोलकाता जा रहे विस्तारा के एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई और वह शुक्रवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) लौट ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोलकाता जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी; दिल्ली के IGI एयरपोर्ट लौटा

    नई दिल्ली, पीटीआई। कोलकाता जा रहे विस्तारा के एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई और वह शुक्रवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) लौट आया। हालांकि यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विमान संचालन उड़ान यूके 707 के इंजन में खराबी आ गई और विमान में करीब 160 यात्री सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट के विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद शुक्रवार को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 707 में एक तकनीकी खराबी का पता चला। एसओपी के अनुसार, एहतियाती कदम के रूप में, पायलटों ने वापस लौटने का फैसला किया और उड़ान को आईजीआई पर सुरक्षित रूप से उतारा।

    हालांकि, सूत्र ने कहा कि विमान के इंजन में खराबी आ गई और उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

    प्रवक्ता ने कहा कि विमान की आवश्यक जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि तुरंत एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जो सभी यात्रियों को लेकर गंतव्य तक पहुंच गया।