Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैडम तुसाद के संग्रहालय में शामिल होगा विराट कोहली का पुतला, ले सकेंगे सेल्फी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 30 Mar 2018 09:44 AM (IST)

    भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब मैडम तुसाद के म्यूजियम की भी शोभा बढ़ाएंगे। विराट की मोम की प्रतिमा दिल्ली मैडम तुसाद म्युजियम में स्थापित की जाएग ...और पढ़ें

    Hero Image
    मैडम तुसाद के संग्रहालय में शामिल होगा विराट कोहली का पुतला, ले सकेंगे सेल्फी

    नई दिल्ली [जेएनएन]। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मोम का पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में लगने जा रहा है। कोहली यहां पहले से स्थापित सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, क्रिस्टिएनो रोनाल्डो जैसी हस्तियों वाले लोकप्रिय स्पो‌र्ट्स जोन में शामिल होंगे। यहां आने वाले लोगों को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ सेल्फी लेने और कुछ वक्त बिताने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली हर हिंदुस्तानी के दिल में बसते हैं

    विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान का विषय है, वह मैडम तुसाद की टीम के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि 'मैडम तुसाद टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है।' इस बारे में मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक व निदेशक अंशुल जैन ने कहा कि कोहली हर हिंदुस्तानी के दिल में बसते हैं। यह न सिर्फ देश में ही बल्कि विदेशी प्रशंसकों को भी आकर्षित करेगा, क्योंकि वे उन महान क्रिकेटरों में से हैं जिनका लोहा दुनियाभर ने माना है। 

    यह भी पढ़ें: CBSE Exam: पेपर लीक मामले में पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, मंत्री बोले- होगी सख्त कार्रवाई