Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Pic: 82 साल की महिला को गोद में उठा कर वैक्सीन लगवाने ले गए सिपाही कुलदीप, सभी कर रहे तारीफ

    कुलदीप के बीट क्षेत्र में रह रही एक 82 साल की बुजुर्ग महिला को कुलदीप ने गोद में उठा कर वैक्सीन सेंटर तक ले गए और कोरोना की वैक्सीन लगवाया।उसके बाद उन्होंने महिला को घर तक सुरक्षित छोड़ा।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 20 May 2021 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    बुजुर्ग महिला को गोद में उठा कर वैक्सीन के लिए ले जाने वाली फोटो वायरल हो रही है ।

    नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। कश्मीरी गेट थाने में तैनात सिपाही कुलदीप ने एक ऐसा नेक काम किया है। जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। सिपाही के इस काम से लोगों में भरोसा जागता है कि दिल्ली सुरक्षित हाथों में है। दरअसल, कुलदीप के बीट क्षेत्र में रह रही एक 82 साल की बुजुर्ग महिला को कुलदीप ने गोद में उठा कर वैक्सीन सेंटर तक ले गए और कोरोना की वैक्सीन लगवाया। उसके बाद उन्होंने महिला को घर तक सुरक्षित छोड़ा। इस काम के लिए उत्तरी जिले के डीसीपी एंटो एल्फोंस ने उन्हें सम्मानित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप ने बताया कि उनके बीट क्षेत्र मेन रोड मोरी गेट स्थित मकान के दूसरी मंजिल पर शैला डिसूजा रहती हैं। वह अंग्रेजी की सेवानिवृत शिक्षिका हैं। वह एक महिला केयरटेकर के साथ रहती हैं। बीट क्षेत्र होने के कारण कुलदीप अपने इलाके के बुजुर्गों के संपर्क में रहते हैं। नियमित रूप से उनका हालचाल लेते रहते हैं। हाल के दिनों में जब कुलदीप शैला से मिले तो उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाने की इच्छा जताई। फिर कुलदीप ने एसएचओ धर्मेंद्र को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की और टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराया। फिर शैला को पीपीई कीट पहनाकर कुलदीप ने उन्हें गोद में उठा कर दूसरी मंजिल से नीचे लाए और एक निजी वाहन में बिठा कर आसिफ अली अस्पताल तक वैक्सीन लगवाने ले गए। वैक्सीन लगने के बाद में फिर उन्हें सुरक्षित घर तक छोड़ा।

    फोटो हो रही वायरल

    कुलदीप के द्वारा बुजुर्ग महिला को गोद में उठा कर घर से बाहर निकलते हुए की फोटो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । लोग फेसबुक, टि्वटर आदि पर फोटो सांझा कर कुलदीप के नेक काम की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में इस फोटो ने भरोसे की उम्मीद को जगाई हुई है।