अपने दारोगा को पिटता देखकर भाग खड़े हुए साथी पुलिसकर्मी Noida News
पुलिस ने कार्य में बाधा पहुंचाने और दारोगा की वर्दी फाड़ने के आरोप में हरियाणा के शेखूपुरा गांव के सरपंच समेत कई लोगों को नामजद करते हुए करीब 50 लोगों ...और पढ़ें

नोएडा/दनकौर, जेएनएन। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में यूपी पुलिस का शर्मसार करने वाला कारनामा सामने आया है। विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ तो खुद को घिरता देख दो पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले, जबकि दारोगा पिटता रहा।
जिले के दनकौर क्षेत्र के मकनपुर खादर गांव और हरियाणा के पलवल जिले के शेखूपुर गांव के बीच जमीनी विवाद में मामला सुलझाने पहुंची दनकौर पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने रविवार देर रात हमला कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों प्रदेशों के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वहीं, पुलिस ने कार्य में बाधा पहुंचाने और दारोगा की वर्दी फाड़ने के आरोप में हरियाणा के शेखूपुरा गांव के सरपंच सुनील व जगफूल समेत कई लोगों को नामजद करते हुए करीब 50 लोगों के खिलाफ दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं घटना में मकनपुर खादर गांव के दो लोग भी घायल हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर के दनकौर क्षेत्र के मकनपुर खादर गांव और हरियाणा के शेखूपुरा गांव के बीच पिछले कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है।
दारोगा को पिटता देख दो पुलिसकर्मी मौके से भागे
पीड़ित किसान द्वारा दनकौर पुलिस से शिकायत करने के बाद तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। मगर जब हरियाणा के शेखूपुरा गांव के आरोपितों ने टीम पर हमला किया तो खुद को घिरता देख उनमें से दो पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले जबकि एक दारोगा राजीव विश्वकर्मा को भीड़ ने घेर लिया और अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी और उनका सरकारी पिस्टल छीन ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।