Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: विकास कुमार बने डीएमआरसी के नए एमडी, दिल्ली सरकार ने जारी किया नियु‌क्ति का आदेश

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 11:01 PM (IST)

    वरिष्ठ आइएएस अधिकारी विकास कुमार दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के नए एमडी नियुक्त किए गए हैं। इसकी जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी। उ ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के नए प्रबंध निदेशक विकास कुमार।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) बनाया गया है। इस संबंध में बुधवार को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिए। इस बात की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कुमार को बधाई दी। इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की चयन समिति के प्रस्ताव को 19 मार्च को मंजूरी दे दी थी। मगर उन्होंने फाइल पर लिखा था कि इस मामले में केंद्र सरकार से भी अनुमति ले जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद परिवहन विभाग ने उसी दिन अनुमति के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिख दिया था, जिस पर केंद्र ने बुधवार को अपनी स्वीकृति दे दी। पत्र आने के बाद परिवहन विभाग के आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए। इनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है। इनका कार्यकाल एक अप्रैल से शुरू होगा।

    विकास कुमार भारतीय रेल सेवा के 1988-बैच के अधिकारी हैं। दिसंबर 2021 में उन्हें मेट्रों में निदेशक (संचालन) नियुक्त किया गया था। मंगू सिंह की सेवानिवृत्ति से 31 मार्च को मेट्रो के प्रबंध निदेशक का पद खाली हो रहा है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) के चयन के लिए बनी चयन समिति ने दो दिनों तक चले साक्षात्कार की प्रक्रिया 15 मार्च को पूरी कर ली थी।

    इस पद के लिए आए कुल 25 आवेदकों के साक्षात्कार दिल्ली सरकार द्वारा गठित समिति द्वारा लिए गए थे। उसके बाद दिल्ली सरकार ने मंजूरी के लिए फाइल उपराज्यपाल के पास भेज दी थी। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो के एमडी की नियुक्ति को लेकर इसी महीने दो मार्च को चयन समिति का गठन किया था। समिति के चेयरमैन की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपी गई थी।

    समिति में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यगोपाल और वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टिट्यूट के सीईओ ओ.पी. अग्रवाल को शामिल किया गया था। एमडी पद के लिए गत फरवरी में दिल्ली सरकार के प्रक्रिया शुरू की थी। डीएमआरसी में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की बराबर की हिस्सेदारी है और इसके प्रबंध निदेशक को हमेशा केंद्र की सहमति से प्रदेश सरकार द्वारा नामित किया जाता है। विकास कुमार ने आइआइटी रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। दिल्ली आइआइटी से एमटेक भी हैं। उन्हें दिल्ली मेट्रो के साथ काम करने का काफी वर्षों का अनुभव भी है।