विजय कुमार देव बने दिल्ली के नए निर्वाचन आयुक्त, LG अनिल बैजल ने दिलाई शपथ
Vijay Kumar Dev दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और 1987 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी विजय कुमार देव 20 अप्रैल को ही अपने पद से रिटायर हुए थे। अब वह 6 साल तक दिल्ली के नए निर्वाचन आयुक्त के तौर पर कार्य करेंगे।

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने बृहस्पतिवार को नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की शपथ ली। उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने बृहस्पतिवार को राजनिवास में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पद की शपथ दिलाई। उन्होंने एसके श्रीवास्तव की जगह ली है।
उपराज्यपाल ने ट्वीट किया कि राजनिवास में आयोजित समारोह में आइएएस (सेवानिवृत्त) विजय कुमार देव को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग के नए आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई। उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विजय कुमार देव पदभार ग्रहण करने की तारीख से छह साल की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इस पद पर रहेंगे।
बता दें कि एसके श्रीवास्तव बुधवार को पद से सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद देव को इस पद पर नियुक्त किया गया। एसके श्रीवास्तव मार्च में पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली में तीनों नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा को टालने के कारण सुर्खियों में आए थे। विजय कुमार देव को नवंबर 2018 में दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।
यह भी जानें
- सीनियर आइएएस विजय कुमार देव को दिल्ली सरकार में नवंबर, 2018 में मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया था। अच्छी बात यह हुई कि विजय कुमार देव केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर पाए। इसी का नतीजा है कि टकराव की नौबत नहीं आई।
- दरअसल, विजय देव ने नवंबर, 2018 में उस समय यह अहम जिम्मेदारी संभाली थी जिस वक्त दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच जोरदार तनातनी बनी हुई थी।
- विजय कुमार देव 1986 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी मनोज परीदा की सीनियरिटी को गृह मंत्रालय ने दरकिनार कर दिया था। इसके बाद 1987 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी विजय कुमार देव को दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।